करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ (Tashan) के सेट पर प्यार हो गया था। इससे पहले करीना और सैफ की कई बार मुलाकात हुई थी, पर प्यार का अहसास ‘टशन’ के सेट पर हुआ था। सैफ अली खान इस फिल्म के सेट पर करीना को इम्प्रैस करने की कोशिश करते रहते थे। इस कारण अक्षय कुमार ने सैफ को करीना से दूर रहने की चेतावनी दी थी।करीना ने इसका खुलासा अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के प्रोग्राम ‘ट्वीक इंडिया’ में दिया। करीना ने बताया कि अक्षय ने सैफ को चेतावनी देते हुए कहा था कि यह खतरनाक परिवार की लड़की है। करीना ने कहा, ‘एक बार सैफ और अक्षय बात कर रहे थे। तभी अक्षय को अंदाजा हो गया था कि सैफ और मेरे बीच कुछ चल रहा है। अक्षय, सैफ को एक कोने में लेकर गए और कहा, ‘सुनो, ध्यान से पेश आना क्योंकि ये खतरनाक लड़कियां हैं। खतरनाक परिवार से हैं और मैं उन्हें जानता हूं। इसलिए देख के रह।’Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ने घर पर रखी शानदार पार्टी, ये लोग हुए शामिलकरीना ने आगे कहा, ‘अक्षय, सैफ को समझाना चाहते थे कि इससे झगड़ा मत करना। तुम गलत चक्कर में पड़ रहे हो।’ लेकिन सैफ ने अक्षय से कहा, ‘नहीं, नहीं, मैं जानता हूं। मैंने सब पता लगा लिया है।’ करीना कपूर संग 22 साल पुरानी ‘अनबन’ पर अमीषा पटेल ने अब तोड़ी चुप्पी, ‘कहो ना प्यार है’ से जुड़ा है मामला’टशन’ के शूट के दौरान करीना निजी लाइफ में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थीं और उसी दौरान सैफ उनका सहारा बने। करीना और सैफ ने अपने रिश्ते को शुरुआत में प्राइवेट ही रखा, हालांकि इससे जुड़ीं खबरें लगातार आती रहीं। कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद करीना और सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली। सैफ और करीना दो बच्चों-तैमूर और जेह के पैरंट्स हैं।अक्षय कुमार, सैफ अली खान और करीना कपूर