फिल्मों का बायकॉट और विरोध अब जैसे ट्रेंड बन गया है। शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद अब राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ का भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। शुक्रवार को मुंबई में फिल्म से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, जहां मीडिया की भीड़ में बैठे कुछ प्रदर्शनकारियों ने अचानक नारेबाजी और काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने ‘गांधी जी अमर रहे’ और ‘देशद्रोह बंद करो’ के नारे लगे। हालांकि, मौके की नजाकत को समझते हुए मेकर्स ने तत्काल पुलिस वालों को बुला लिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को वहां से बाहर निकाला गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि राजकुमार संतोषी की यह फिल्म गांधी जी का अपमान करती है और इस कारण इसके रिलीज पर रोक लगनी चाहिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।मुंबई में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़े कुछ अनदेखे फुटेज और डायलॉग सीन दिखाए जाने थे। प्रदर्शनकारी मीडियाकर्मियों के साथ भीड़ में बैठे हुए थे। स्टेज पर जैसे ही Rajkumar Santoshi और मेकर्स पहुंचे, नारेबाजी और काले झंडे लहराए जाने लगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस फिल्म के जरिए गांधी जी की छवि को खराब करने और उनकी विरासत को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, जबकि नाथूराम गोडसे का महिमामंडन हो रहा है।’हमने प्रदर्शनकारियों को समझाया, इसमें गांधी जी का अपमान नहीं’फिल्म ‘Gandhi Godse: Ek Yudh’ की कहानी राजकुमार संतोषी ने ही लिखी है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसमें गांधी और गोडसे के बीच विचारधाराओं की लड़ाई दिखाई गई है। शुक्रवार की घटना के बाद मेकर्स ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है, ‘प्रमोशन इवेंट के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस को बुलाया गया था। हमने प्रदर्शनकारियों को समझाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने यह बताया गया कि हमारी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ किसी भी रूप में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन नहीं करती है।’Exclusive: राजकुमार संतोषी ने महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार को दी नसीहत- नासमझ न बनें, पहले फिल्म देखेंInterview: राजकुमार संतोषी बोले- सब कहते हैं गांधी जी अपनी जिद पर आ जाते तो वह भगत सिंह की फांसी रुकवा सकते थेगांधी जी के परपोते को राजकुमार संतोषी ने दी नसीहत’गांधी गोडसे: एक युद्ध’ फिल्म सिनेमाघरों में 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही शाहरुख खान को टक्कर देगी। पिछले दिनों महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने भी फिल्म का विरोध किया था। इस पर ‘नवभारत टाइम्स’ से बातचीत में राजकुमार संतोषी ने कहा, ‘बिना पिक्चर देखे कोई यह कैसे कह सकता है कि फिल्म में किसका महिमामंडन हुआ है और किसे गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म देखकर अपको पता चलेगा न कि गांधी जी ने ये बात कही, तो गोडसे ने क्या कहा या गांधी जी ये कहते हैं तो गोडसे का क्या जवाब है। फिल्म देखने के बाद आप रिएक्ट करो। टीजर से ही आपने मन बना लिया कि थिएटर को आग लगा देंगे। ये गलत है। तुषार गांधी से भी मैं ये कहना चाहूंगा कि एक बार फिल्म देखें और बताएं कि ये ये मैंने गलत दिखाया है, ऐसा नहीं था या ये सच नहीं है।’