अब जनवरी में रिलीज नहीं होगी प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’? पब्लिक का पहला रिएक्शन मिलने के बाद मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव!

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर तबसे बज बना हुआ है, जबसे फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर जारी हुआ है। इसी के साथ फिल्म के टाइटल का भी ऐलान हुआ। पहले इसे ‘प्रोजेक्ट के’ कहा जा रहा था, लेकिन फिल्म का असली नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ है। मेकर्स इस मूवी को दो पार्ट में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन जबसे फिल्म के प्रभास का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया, तबसे ही उन्हें भयंकर ट्रोल किया जा रहा है।जहां Prabhas को ‘सस्ता आइरन मैन’ कहा जा रहा है, वहीं दीपिका पादुकोण फोटोशॉप लुक की भी आलोचना हो रही है। यहां तक कि फिल्म को हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून’ की नकल बताया गया।Prabhas Project K Plot: &amp#39;प्रोजेक्ट के&amp#39; का कॉमिक वर्जन, मेकर्स ने रिवील कर दिया प्रभास की फिल्म का पूरा प्लॉट!तय समय पर रिलीज नहीं होगी फिल्म!Kalki 2898 AD का फर्स्ट रिएक्शन आने के बाद अब रिपोर्ट्स कह रही हैं कि ये फिल्म पोस्टपोन हो सकती है। हो सकता है कि ये अपने शेड्यूल डेट पर रिलीज ना हो, जोकि 12 जनवरी 2024 है। ये तारीख मकर संक्रांति और पोंगल के उत्सव का समय है।मेकर्स ने लिया बड़ा फैसलाप्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’का टीजर रिलीज हो गया है। साथ ही टाइटल का ऐलान भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर ‘कल्कि 2898 AD’ ट्रेंड करने लगा है। फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताम बच्चन की झलक भी इसमें देखने को मिली है।फिल्म के पोस्टर को लेकर जैसा रिएक्शन सामने आया है, उसके बाद ऐसा लग रहा है कि टीम ने कुछ और ही फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि VFX का काफी काम बाकी होने के कारण इसे कई महीनों तक आगे बढ़ाया गया है।’Project K: पता चल गई ‘Kalki 2898 AD’ की कहानी, प्रभास की फिल्म का टीजर देख समझ आ गया बहुत कुछ!मई में रिलीज होगी मूवी ?इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘तेलुगू इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, फिल्म के निर्माता नाग अश्विन 9 मई को प्राथमिकता देंगे, क्योंकि ये डेट उनके लिए स्पेशल है। उनकी फिल्में ‘जगदेका वीरुडु अतिलोका सुंदरी’ और ‘महानती’ उसी तारीख को रिलीज हुईं और सुपरहिट साबित हुईं। इसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स फिल्म को मई तक बढ़ा सकते हैं।’