कुछ ही दिनों पहले हुआ कान फिल्म फेस्टिवल काफी चर्चा में रहा। कान में इस बार भारतीयों का भी दम नजर आया और सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत तमाम सिलेब्स कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। इन सारे सितारों ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थीं। इन सबके बीच ऋचा चड्ढा भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनीं थीं। मगर उन्होंने अब तक अपना लुक रिवील नहीं किया था। हालांकि अब उन्होंने फोटो फैंस से शेयर की है। वह अपने पति अली फजल के साथ गई थीं।Cannes फिल्म फेस्टिवल में पिंक ड्रेस में पहुंची ऋचा फोटोज में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने वाइट हील्स और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं। इस फोटो के साथ ऋचा ने लिखा, ‘कुछ लोग मुझे मेसेज करके मुझसे Cannes फिल्म फेस्टिवल में मेरे रेड कार्पेट लुक के बारे में पूछ रहे थे। मेरे लिए Cannes एक सिंपल, अलग और क्रिएटिवली एक्साइटिंग अनुभव था।’ इसके साथ ऋचा ने यह भी बताया कि उन्हें यह ड्रेस अली फजल ने दी थी।कान फिल्म फेस्टिवल पर ऋचा चड्ढा के बोलवैसे आपको याद हो तो ये वही ऋचा चड्ढा हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले कान फिल्म फेस्टिवल पर छिड़ी बहस पर तंज कसा था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। और उसमें लिखा था, ‘सोशल मीडिया पर कान, फैशन, फिल्म के बारे में बहुत बातें हो रही हैं। लोग यहां आने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। मैंने देखा कि लोग ब्रांड/डिजाइनर/अल्कोहल लेबल का शुक्रिया अदा कर रहे हैं जो इन्फ्लुएंसर्स को यहां पर ला रहे हैं। अब तो यह मार्केटिंग के लिए भी एक बढ़िया जगह है? उन्हें जाने दें। आप देखेंगे कि ज्यादातर लोग रेड कार्पेट पर तो चलेंगे, लेकिन फिल्म के बारे में नहीं बताएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो न तो किसी फिल्म के लिए यहां आए हैं और न ही उनके साथ कोई फिल्म है।’Mouni Roy Video: उफ्फ! ये मटकती चाल… मौनी रॉय का अंदाज देख दिल हो जाएगा दीवानाऋचा चड्ढा ने किया था पोस्टऋचा ने आगे लिखा, ‘ये कहना पड़ रहा है कि आप इतने भाग्यशाली हैं कि आपको उस फिल्म में काम करने का मौका मिला जो कि इस फेस्टिवल में आई। यह दुनिया का सबसे अच्छा अहसास है। आखिरकार यह एक फिल्म फेस्टिवल है, चाहे कोई कुछ भी कहे लेकिन एक आर्टिस्ट के रूप में, ग्रैंड पैलैस में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन से बड़ी कोई दूसरी खुशी नहीं। गजब की ही फीलिंग है वो।’