साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास को ‘बाहुबली’ सीरीज में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। भारत की इस रॉयल फिल्म की बदौलत प्रभास देश के सबसे टॉप सितारे में गिने जाने लगे। इस बार उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की चर्चा जोरदार हो रही है। फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। ये फिल्म ‘रामायण’ की कहानी पर बेस्ड है, लेकिन कई लोगों को इस फिल्म पर आपत्ति भी है। आम पब्लिक के साथ रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ के लगभग सभी फेमस किरदार इस फिल्म और किरदारों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। फिल्म में प्रभास राघव यानी भगवान राम की भूमिका में हैं। एक्टर ने अब अपने इस रोल के बारे में कुछ बातें कही हैं।एक्टर से पूछा गया कि क्या इस रोल को निभाने को लेकर उनके मन में पहले से कोई आशंका थी? प्रभास ने HT से हुई बातचीत में कहा, ‘जी हां, आशंकाएं थीं, लेकिन कोई रुकावट नहीं था। प्रभु श्री राम जैसे परम पूजनीय किरदारों को निभाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी की भावना आती है, क्योंकि ऐसे किरदारों के साथ लोगों का भावनात्मक और आध्यात्मिक लगाव जबरदस्त होता है।’Adipurush Collection: लगातार घट रही ‘आदिपुरुष’ की कमाई, बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉगभारतीय संस्कृति और धर्म से काफी गहराई से जुड़ा हुआ हैइससे पहले अपने इंटरव्यू में प्रभास कह चुके है कि अगर उन्होंने ‘बाहुबली’ को लेकर कोई गलती की होती तो वो फिर भी ठीक था, लेकिन वो ‘आदिपुरुष’ को लेकर चांस नहीं ले सकते थे। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘ये फिल्म रामायण जैसे महाकाव्य की कहानी पर बेस्ड है, जो कि भारतीय संस्कृति और धर्म से काफी गहराई से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस रोल को अत्यधिक वास्तविकता और सम्मान के साथ करना ही मेरा अप्रोच था, क्योंकि हम इन्हीं कहानियों को सुनते हुए बड़े हुए हैं। इसके साथ बहुत सारे भावनात्मक और आध्यात्मिक पहलू भी जुड़े हुए हैं।’प्रभास के फैन्स के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब दिखेबता दें कि ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के दौरान फैन्स के कई सारे ऐसे वीडियोज़ सामने आए, जिसमें वे आक्रोश में दिखे। एक वीडियो तेलांगाना के सिनेमाघर से आया था जिसमें फिल्म शुरू होने में 40 मिनट की देरी हुई तो प्रभास के फैन्स ने वहां जमकर तोड़फोड़ किया। इसके अलावा हैदराबाद से भी एक वीडियो आया था जहां एक शख्स ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ मीडिया से कुछ कह रहा था और तभी प्रभास के फैन्स उसपर टूट पड़े थे।राइटर मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस से मिली सुरक्षावहीं ‘आदिपुरुष’ के कुछ डायलॉग्स पर बढ़े बवाल के बाद राइटर मनोज मुंतशिर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करा दी है। राइडर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी।