आनंद बख्शी के ईगो के कारण लटक गई थी कच्चे धागे, नुसरत फतेह अली की हालत देख लगे थे रोने

कच्चे धागे फिल्म की टीम(फोटो: Twitter@FilmHistoryPics)” />अजय देवगन ने सुनाया था किस्साAjay Devgn जब कुछ साल पहले सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में आए थे, तो उन्होंने नुसरत फतेह अली खान और आनंद बख्शी के उस ईगो क्लैश का किस्सा सुनाया था। अजय ने बताया था कि जब नुसरत फतेह अली इंडिया आए, तो वह एक होटल में रहे थे। चूंकि उनका वजन बहुत ज्यादा था, तो वह ज्यादा हिल-डुल नहीं पाते थे। कहीं जाना होता, तो सात-आठ लोग मिलकर उन्हें उठाते थे।आनंद बख्शी-नुसरत अली के बीच ईगो क्लैशअजय देवगन ने बताया था कि चूंकि नुसरत फतेह अली चल-फिर नहीं पाते थे। उनका वजन बहुत ज्यादा हो गया था। तो उन्होंने आनंद बख्शी को मैसेज भिजवाया कि वह उनसे मिलने आ जाएं, वहीं गाने लिखेंगे। आनंद बख्शी को लगा कि नुसरत फतेह अली पाकिस्तान से आए हैं, तो उनमें बहुत ईगो है। और वह उनसे मिलने नहीं गए। बल्कि वह गाने लिखकर नुसरत साहब को भेज देते, पर वह उन्हें रिजेक्ट कर देते। और जब नुसरत फतेह अली खान गाने की धुन भेजते, तो आनंद बख्शी रिजेक्ट कर देते।26 साल से अटकी Aishwarya Rai की ये फिल्म, शू‍ट बीच में छोड़कर भाग गया डायरेक्टर, अनूठे रोल में थे आशुतोष राणाअजय देवगन ने मुंबई में खरीदी 45 करोड़ रुपये में नई प्रॉपर्टी, काजोल ने भी 16 करोड़ में खरीदा घरआनंद बख्शी के घर पहुंच गए थे नुसरत अलीयह सिलसिला 15-20 दिनों तक चलता रहा। उतने दिनों तक आनंद बख्शी और नुसरत फतेह अली खान एक-दूसरे से मिलने नहीं गए। वो दोनों ऐसे ही अपने ईगो के चक्कर में लगे रहे। लेकिन इस वजह से अजय देवगन की ‘कच्चे धागे’ का एल्बम बनने में देरी हो गई। नुसरत फतेह अली खान से यह बर्दाश्त नहीं हुआ। फिर एक दिन उन्होंने कहा कि उन्हें उठाकर आनंद बख्शी के पास ले जाया जाए।नुसरत फतेह अली खान और आनंद बख्शी, फोटो: YouTubeGadar के क्लाइमैक्स में खतरे में थी उत्कर्ष शर्मा की जान, Sunny Deol ने दौड़ती ट्रेन पर ऐसे शूट किया था सीनरो पड़े थे आनंद बख्शीजब नुसरत फतेह अली खान गए तो उन्हें देख आनंद बख्शी रो पड़े। अजय देवगन ने बताया था कि आनंद बख्शी ने नुसरत फतेही अली खान के आगे हाथ जोड़ लिए, और कहा कि वह तो कुछ और ही सोच रहे थे। उनका बहुत ही बकवास ईगो था। उन्हें माफ कर दें। बख्शी ने तब नुसरत फतेह अली खान से कहा कि आप चलिए। मैं अब वहीं आपके पास आकर रहूंगा और गाने बनाऊंगा। इस तरह ‘कच्चे धागे’ का पूरा एल्बम बना। बाद में भी आनंद बख्शी ने नुसरत फतेह अली खान का साथ नहीं छोड़ा।Yug Devgn: मुंबई आकर बेहद खुश दिखे अजय देवगन के लाडले युग देवगन, एयरपोर्ट पर की कुछ ऐसी हरकत1997 में हो गई थी नुसरत फतेह अली की मौत’कच्चे धागे’ नुसरत फतेह अली खान की आखिरी हिंदी फिल्म थी। 16 अगस्त 1997 में उनकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि फिल्म के आधे गाने नुसरत फतेह अली खान की मौत के बाद रिकॉर्ड किए गए थे।