‘आमिर कितना ओवर एक्टिंग किया है…’ एसएस राजामौली ने LSC देख कही थी ये बात

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म से जब वापसी की, तब लोगों ने उस फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया था। अपनी मूवी का इतना बुरा हश्र देखने के बाद आमिर ने तो फिल्मों से ब्रेक भी ले लिया। अब इस बीच उनके कजिन मंसूर खान ने एक चौंकाने वाली बात बताई है। उन्होंने कहा कि ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी फिल्म देखने के बाद कहा था, ‘आमिर ने कितनी ओवर एक्टिंग की है।’Aamir Khan के चचेरे भाई और डायेक्टर मंसूर खान का कहना है कि फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म देखने के बाद ये टिप्पणी की थी कि आमिर ने ओवर एक्टिंग की है। जब ये बात आमिर को पता चली तो वो सोचने को मजबूर हो गए थे। 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी।आमिर खान ने कही थी ये बातMansoor Khan ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से कहा, ‘आमिर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। तो एक दिन वो हंसते हुए मुझसे कहता है, ‘जब तुमने मुझसे कहा था कि ये ज्यादा हो गया है तो मैंने कहा ठीक है, तुम एक सूक्ष्म आदमी हो, इसीलिए तुम्हें ऐसा महसूस हुआ होगा। लेकिन जब एसएस राजामौली जैसा कोई मुझसे कहता है कि ओवरएक्टिंग लग रहा है तो मैंने खुद से कहा इसको भी लग रहा है तो क्या ही होगा।’आमिर खान की बेटी आइरा बोलीं- मेरा डिप्रेशन जेनेटिक, मां और पापा के साइड से है मेंटल हेल्थ इशू की हिस्ट्री3 Idiots के शूट के दौरान Aamir Khan की इस हरकत पर नाराज हो गए थे शरमन जोशी, सुनाया पूरा किस्सा’आमिर के एक्सप्रेशंस ज्यादा हो गए थे’मंसूर खान ने साल 1988 की सुपरहिट मूवी ‘कयामत से कयामत तक’ का डायरेक्शन किया था, जिससे आमिर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी। मेरे ख्याल से राइटर अतुल कुलकर्णी ने अच्छा काम किया था। हां, आमिर, मुझे लगता है कि उनके एक्सप्रेशंस ज्यादा हो गए थे। मेरा मतलब है कि किरदार मूर्ख नहीं था, डिस्लेक्सिया या किसी और चीज से पीड़ित कोई व्यक्ति नहीं है। वो थोड़ा अजीब है… लेकिन बस इतना ही। मुझे ऑरिजनल (फॉरेस्ट गंप) में टॉम हैंक्स पसंद आए थे, वो अपने एक्सप्रेशंस और किरदार को निभाने में बहुत मिनिमल थे। बेशक, मैंने ये बात आमिर को बताई थी।’