हर-दिल-अजीज बॉलीवुड के दिवंगत गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके की बुधवार को 55वीं जयंती थी। बीते साल कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मौत हो गई। आज भी केके की मदहोश करने वाली आवाज जब कानों में गूंजती है, तो दो पल के लिए यह एहसास खत्म हो जाता है कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं। केके की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी तमारा ने पिता के लिए एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। एक पिता को खोने का गम, उनकी कमी और बेशुमार प्यार से भरा यह पोस्ट ऐसा है, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखों में सैलाब उमड़ आए। तमारा ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ बचपन की एक बेहद प्यारी तस्वीर भी पोस्ट की है।Singer KK Birth Anniversary: तमारा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह पिता की गोद में बैठी मुस्कुरा रही हैं। बेटी के नन्ही उंगलियां पियानो पर हैं और केके उसे एकटक देख रहे हैं। Taamara ने कैप्शन में लिखा है, ‘जन्मदिन मुबारक हो डैड, मैं आपसे कितना प्यार करती हूं इसे शायद कभी बयान नहीं कर पाऊं। आपकी बहुत कमी खलती है। कम से ख्वाबों में आप मेरे साथ हैं, इसके लिए शुक्रिया। उम्मीद करती हूं कि कभी, किसी दिन हम साथ में केक खा सकेंगे।’परिवार और बॉलीवुड ने केके को किया यादकेके की जयंती पर न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि फिल्मी दुनिया ने भी उनकी रूहानी आवाज और बेहतरीन शख्सियत को याद किया। रकुल प्रीत सिंह ने सिंगर की एक तस्वीर शेयर की और पीछे बैंकग्राउंड में ‘दिल क्यूं ये मेरा शोर करे…’ गाना जोड़ा। रकुल ने लिखा, ‘आज और हर दिन केके की जादुई आवाज को याद करती हूं।’केके ने गाए थे एक से एक बेहतरीन गानेSinger KK Songs: केके ने अपने सिंगिंग करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाए हैं। फिर चाहे वह ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ हो या ‘बचना ऐ हसीनों’ फिल्म से ‘खुदा जाने’, ‘काइट्स’ से ‘जिंदगी दो पल की’ हो या ‘ओम शांति ओम’ से ‘आंखों में तेरी।’केके की फाइल फोटोकोलकाता के नजरुल मंच की वो मनहूस शामSinger KK Death: बीते साल, 31 मई 2022 को कोलकाता के नजरुल मंच पर केके परफॉर्म कर रहे थे, तभी वह अचानक बीमार पड़ गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Singer KK Postmortem Report: सिंगर केके की कार्डिएक अरेस्ट से ही हुई मौत! पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लिवर और फेफड़ों की हालत नाजुक होने की भी बातLast Video Of KK: सिंगर केके की मौत से ठीक पहले का वीडियो हुआ वायरल, कॉन्सर्ट के बीच ही अस्पताल लेकर भागी टीमअपने पीछे परिवार में पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं केकेKK Wife and Family: अपने तीस साल से अधिक के करियर में केके ने हिंदी में 500 से अधिक गाने गाए। इसके अलावा तेलुगू, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में भी उन्होंने 200 गाने गाए थे। केके ने अपने बचपन की दोस्त और मोहब्बत ज्योति कृष्णा से 1991 में शादी की। परिवार में वह अपने पीछ पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। बेटी तमारा और और बेटा नकुल।