एक्टर बनने के लिए मुंबई आई थे गोवर्धन असरानी, काम न मिलने पर इंदिरा गांधी से कर दी थी शिकायत

Uma Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 26 Aug 2023, 11:32 amआयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी ने आते ही पर्दे पर धमाल मचा दिया। इस पर मूवी में कई नए किरदार देखने को मिले हैं। परेश रावल और राजपाल यादव के अलावा, इसमें यूसुफ अली सलीम खान उर्फ असरानी भी नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर असरानी ने कई मूवीज में कॉमिक रोल्स किए हैं और दर्शकों के बीच अपनी अनूठी पहचान बनाई है। आज ‘सैटर्डे सुपरस्टार’ में हम इनके बारे में ही बात करने जा रहे हैं कि इनका फिल्मी करियर कैसे शुरू हुआ और कैसे वह इस मुकाम तक पहुंचे।