ऐक्ट्रेस (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने विरोधियों पर निशाना साधती रहती हैं। कंगना को पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद कुछ आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद ट्विटर ने हमेशा के लिए बैन कर दिया था। इसके बाद कंगना स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप ‘कू’ ( on ) पर ऐक्टिव हैं। हालांकि कू पर कंगना अपने विरोधियों को बहुत मिस कर रही हैं।
कंगना ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘इस जगह पर किसी तरह की बातचीत करने या विचार रखने का कोई स्पेस नहीं है। मुझे आपके कपड़ों और त्वचा में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि मैं अपको और ज्यादा गहराई से आपके ज्ञान के बारे में जानना चाहती हूं। हां, यह (इंस्टाग्राम) इन्फ्लूएंसर्स और घरेलू बिजनस के लिए काम का हो सकता है और मैं उनके लिए खुश हूं मगर ‘ऐंटी नैशनल लिब्रूस’ मेरे पसंदीदा हैं… मैं उन्हें खत्म करने के लिए पैदा हुई हूं और उन्हें मिस कर रही हूं। मुझे पूरा यकीन है कि वे भी मुझे मिस कर रहे होंगे क्योंकि उन्हें मेरा टॉर्चर पसंद है… आइए कू पर आइए मेरे प्यारों, मैं आप सभी को मिस कर रही हूं।’
बता दें कि ट्विटर पर बैन होने के बाद कंगना रनौत कू पर ऐक्टिव हो गई हैं। कंगना ने पर जाने के बाद अपने पहले पोस्ट में लिखा था, ‘कू एक नई जगह है जिसे समझने में थोड़ा वक्त लगेगा, मगर भाड़े का घर भाड़े का होता है, अपना घर कैसा भी हो अपना होता है।’ वैसे कंगना अभी कू के साथ कंगना इंस्टाग्राम पर भी ऐक्टिव हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ जल्द ही रिलीज हो सकती है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इसके अलावा कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग चल रही है जिसमें वह ऐक्शन अवतार में एजेंट अवनि के किरदार में नजर आएंगी। कंगना फिल्म ‘तेजस’ में भी काम कर रही हैं जिसमें वह भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट का किरदार निभा रही हैं।