कौन हैं ‘वसूली भाई’ मुकेश तिवारी की पत्नीं? जानिए एक्टर की शादी और बेटे के बारे में सबकुछ

मुकेश तिवारी 1994 बैच के हैं। उनके साथ जो पासआउट हुए थे उनमें आशुतोष राणा, अरविंद कुलकर्णी, ग्यान प्रकाश, जगताप सुधाकर, कुमुद कुमार मिश्रा, नम्रता, सत्यजीत शर्मा, यशपाल शर्मा समेत अन्य लोग थे जो आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके हैं।