मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया मिर्जा और Shoaib Malik तलाक पर विचार कर रहे थे। सानिया ने दुबई वाला घर भी छोड़ दिया है, जिसमें वो शोएब के साथ रहती थीं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ये कहा गया कि दोनों के सेपरेशन की वजह Ayesha Omar हैं। आएशा और शोएब रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इन खबरों के आने के तुरंत बाद सानिया और शोएब ने अपने नए शो ‘मिर्जा मलिक शो’ की अनाउंसमेंट की थी।