क्‍या सानिया मिर्जा का घर तोड़ रही हैं Ayesha Omar? एक्‍ट्रेस ने शोएब इब्राहिम से अफेयर पर कहीं झन्‍नाटेदार बात – Shoaib Malik and Sania Mirza divorce rumours pakistani actress Ayesha Omar reaction on affair with cricketer

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया मिर्जा और Shoaib Malik तलाक पर विचार कर रहे थे। सानिया ने दुबई वाला घर भी छोड़ दिया है, जिसमें वो शोएब के साथ रहती थीं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ये कहा गया कि दोनों के सेपरेशन की वजह Ayesha Omar हैं। आएशा और शोएब रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इन खबरों के आने के तुरंत बाद सानिया और शोएब ने अपने नए शो ‘मिर्जा मलिक शो’ की अनाउंसमेंट की थी।