क्या स्वरा भास्कर हैं प्रेग्नेंट, जुलाई में होगा बच्चे का जन्म? इन फर्जी दावों का फूटा भांडा, जानें सच्चाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को लेकर ट्रोलर्स एक बार फिर सोशल मीडिया पर ओछी बातें कर रहे हैं। एक फेक मीडिया पोर्टल बनकर कुछ ट्रोलर ने स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी की खबर चलाई, इसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस फेक स्क्रीनशॉट में लिखा था कि स्वरा भास्कर जुलाई में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। लेकिन बाद में उस न्यूज पोर्टल ने ऑफिशियल ट्वीट करके पूरी सच्चाई बताई। न्यूज चैनल ने बताया कि ये फेक खबर है। उनके नाम से ये झूठी खबरें चलाई जा रही हैं। वहीं स्वरा भास्कर ने इन खबरों पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है।सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ। इस Ha’a में न्यूज पोर्टल का नाम लिखा हुआ था। जिसमें बताया गया, ‘बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हुईं प्रेग्नेंट, शौहर फवाद अहमद ने खुद कंफर्म किया है। एक्ट्रेस की डिलीवरी जुलाई महीने में हो सकती है। इस हीरोइन ने 8 साल छोटे फवाद से फरवरी में ही शादी की थी।’Swara Bhasker की प्रेग्नेंसी की फेक खबरेंअब जिस पोर्टल के नाम ये फर्जी खबरें चलाई गई, उसी न्यूज चैनल ने ट्विटर पर ऑफिशियल पोस्ट किया। उन्होंने साफ साफ इन खबरों को झूठा और बेहुदा बताया। ऑफिशियल न्यूज पोर्टल ने ट्वीट किया, ‘एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से जुड़ा ये फेक ट्वीट सोशल मीडिया पर न्यूज 24 के नाम से शेयर किया जा रहा है जो कि पूरी तरह से फर्जी है। हमने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है।’प्रेग्नेंट Moushumi Chatterjee से राजेश खन्ना ने पूछा- विनोद मेहरा हैं बच्चे के पिता? एक्ट्रेस दिया था ये जवाबSwara Bhaskar: वलीमा में स्वरा भास्कर ने पहना पाकिस्तानी लहंगा, साथ ही सोशल मीडिया पर बता डाली पूरी कहानीस्वरा भास्कर को प्रेग्नेंसी पर किया गया ट्रोलइसी के साथ स्वरा भास्कर को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा। कुछ यूजर्स ने कतई घटिया और ओछी बातें एक्ट्रेस के खिलाफ लिखीं। फिलहाल स्वरा भास्कर की प्रतिक्रिया का इस मामले पर इंतजार है। स्वरा भास्कर सोशल मीडिया की नेगेटिविटी से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं। साथ ही अपने करियर पर फोकस्ड हैं।