क्वालिटी कंटेंट देखने के लिए हो जाओ तैयार! TVF की ये 10 धमाकेदार वेब सीरीज, फ्री में देख डालिए

TVF… ये नाम सुनते ही एक ही बात मन में आती है कि अब क्रिएटिव कॉन्टेंट मिलने वाला है। टीवीएफ ने तब नाम कमाना शुरू कर दिया था, जब वेब सीरीज की दुनिया की बस शुरुआत भर हुई थी। इस ट्रेंड को शुरू करने का क्रेडिट भी TVF वालों को ही जाता है। और अगर ये कहें कि टीवीएफ की कई वेब सीरीज की बदौलत इंडियन वेब सीरीज का लेवल बढ़ गया तो ये कहना गलत नहीं होगा। फिर चाहे वो ‘परमानेंट रूममेट्स’ हो या फिर ‘हॉस्टल डेज’। हम आपको TVF की टॉप 10 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।1. इंडिया की पहली वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’क्या आप जानते हैं कि इंडिया की पहली वेब सीरीज कौन सी थी? ये बहुत पॉप्युलर हुई थी और लगभग सभी ने देखी है। आपने भी देखी होगी। हम बात कर रहे हैं ‘परमानेंट रूममेट्स’ की, जिसे टीवीएफ वालों ने ही बनाया। ये साल 2014 में आई। इसमें सुमित व्यास और निधि सिंह ने दमदार एक्टिंग कर शो में चार-चांद लगा दिए थे। इस शो से इन्हें पहचान मिली और इस शो को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था।New OTT Release: नवाज की ‘हड्डी’ से लेकर रजनीकांत की ‘जेलर’ तक, OTT पर इस वीकेंड 7 फिल्मों और वेब सीरीज का डोजRadhika Apte Birthday: भाईसाहब! राधिका आप्टे की ये 3 शॉर्ट मूवीज झन्ना देंगी दिमाग, फ्री में घर बैठकर देखिए2. पिचर्सइसके बाद TVF की नई वेब सीरीज आई ‘पिचर्स’। इसमें आपको कॉरपोरेट की दुनिया देखने को मिलेगी। तीन इंजीनियर्स जो अपनी नौकरी छोड़कर अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। इसमें नवीन कस्तूरिया, जितेंद्र कुमार, अरुणभ बनर्जी, अभय महाजन, मानवी गुगरू, रिद्धि डोगरा जैसे स्टार्स हैं। इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है।3.Triplingदो वेब सीरीज की सक्सेस के बाद TVF वालों ने ‘ट्रिपलिंग’ वेब सीरीज रिलीज की। ये साल 2016 में आई और छा गई। इस शो में सुमित व्यास, मानवी गुगरू और अमोल पराशर की जोड़ी ने कमाल कर दिया। कहानी को सुमित व्यास और आकर्ष खुराना ने लिखा। इसका तीसरा सीजन पिछले साल 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया था।4. Bachelorsइस शो में चार बैचलर्स लड़कों कहानी दिखाई गई, जो एक साथ रहते हैं। कॉलेज खत्म होने के बाद उनका हकीकत से सामना होता है। साल 2016 में आए इस वेब शो में पॉप्युलर यूट्यूबर भुवन बम हैं। ये शो इतना पॉप्युलर हुआ कि इसके 4 एपिसोड और बनाए गए। फिर साल 2017 में भुवन बम को जितेंद्र कुमार ने रिप्लेस किया और नया सीजन आया।5. Yeh Meri Familyअगर आप 90 के दशक में वापस जाना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज जरूर देखिए। शो में आपको कॉमिक्स, वीडियो गेम्स, छत पर पतंग उड़ाना, खेलना, स्कूल… ये सब देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। इसमें ‘असुर’ वेब सीरीज वाले विशेष बंसल भी हैं। इनके अलावा मोना सिंह ने भी दमदार एक्टिंग की है।6. कोटा फैक्ट्रीसाल 2019 में आई ‘कोटा फैक्ट्री’ वेब सीरीज तो देशभर में हिट हुई थी। पहली बार किसी शो में ब्लैक-एंड व्हाइट थीम देखने को मिला। यानी पूरा शो ब्लैक-एंड व्हाइट में बना है। इसमें जितेंद्र कुमार ने दमदार एक्टिंग की और ‘जीतू भैया’ बनकर सबका दिल जीत लिया। शो में कई चीजों को दिखाया गया। एक स्टूडेंट के ऊपर पढ़ाई का कितना बोझ होता है, रेस में दौड़ना पड़ता है, बहुत सारा कॉम्पिटीशन, अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने की होड़, अंदर से खोखलापन, अकेलापन, लेकिन हौंसले बुलंद। इस शो के दो सीजन आ चुके हैं।7. गुल्लक2019 में ही TVF ने एक और बम फोड़ा। नई वेब सीरीज लेकर आए ‘गुल्लक’। एक मिडिल क्लास फैमिली, उसकी परेशानियों और जज्बातों को स्क्रीन पर उड़ेल कर रख दिया। हर किरदार से दर्शक ने कनेक्ट किया। डायलॉग से लेकर एक्टिंग तक, सबकुछ बेहतरीन, लाजवाब। ये कहानी नहीं है, किस्से हैं। देखिए अलबेले किस्सों की खनक, यूट्यूब पर। फ्री में।8. Cubiclesजब स्कूल और कॉलेज खत्म हो जाता है तो एक नई जिंदगी शुरू होती है। जॉब की जिंदगी। कहानी है IT सेक्टर की। सिर्फ एक क्यूबिकल में ये जिंदगी नहीं कटती है, बल्कि ऑफिस के कल्चर में क्या-क्या होता है, और क्या-क्या झेलना पड़ता है, इसे मजेदार अंदाज में दिखाया है TVF ने, वेब सीरीज ‘क्यूबिकल्स’ में।9. हॉस्टल डेजकॉलेज के हॉस्टल वैसे नहीं होते, जैसे फिल्मी दुनिया में दिखाए जाते हैं। इस शो में गेट पर बैठे चपरासी से लेकर प्रोफेसर तक की कहानी को मजेदार तरीके से दिखाया गया है। हां, बस इसे फैमिली के साथ मत देखिएगा।10. ‘पंचायत’ और ‘एस्पिरेंट्स’TVF की लास्ट हिट ‘पंचायत’ और ‘एस्पिरेंट्स’ वेब सीरीज थीं। इसके बाद तीन और शोज आए हैं, लेकिन उतने पॉप्युलर नहीं हुए। इनके बारे में जान लीजिए कि ‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे स्टार्स हैं तो ‘एस्पिरेंट्स’ में उन लड़के-लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जो कुछ बनने का सपना लिए दिल्ली आते हैं। दोनों ही शोज जबरदस्त हिट हुए थे।