बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओह माय गॉड 2’ ने ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ली। नतीजा ये हुआ कि शानदार फिल्म, स्क्रिप्ट और सब्जेक्ट होने के बावजूद फिल्म को ओपनिंग डे पर नुकसान भुगतना पड़ा है। जी हां, सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ की आंधी में OMG 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धम से गिरा है। ऑडिंयस के बीच सनी पाजी की फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज था और इस चलते ‘ओह माय गॉड 2’ को पहले दिन कम बिजनेस से ही संतोष करना पड़ा। लेकिन एक बात कहनी पड़ेगी कि इस भयंकर क्लैश के बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है। चलिए बताते हैं ‘ओह माय गॉड 2’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।What is the collection of OMG 2: ‘गदर 2’ की तरह ‘ओह माय गॉड 2’ भी साल 2012 में आई परेश रावल और अक्षय कुमार की OMG का सीक्वल है। इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी अमित राय को मिली है। ‘ओह माय गॉड 2’ के रिव्यू शानदार रहे थे। ज्यादातर 4 स्टार्स ही इस फिल्म को मिले थे। लेकिन फिल्म पर महाक्लैश का असर हुआ है। जहां Gadar 2 को एडवांस बुकिंग में 17.60 करोड़ रुपये का बिजनेस हासिल हुआ था तो OMG 2 प्री-रिलीज 3.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।OMG2 का फर्स्ट डे कलेक्शन क्या है?अब आते हैं ‘ओह माय गॉड 2’ के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर। तो ‘सैकनिक’ के मुताबिक, अक्षय कुमार, अरुण गोविल, यामी गौतम, रफीक खान, गोविंद नामदेव जैसे स्टार्स से सजी ‘ओह माय गॉड 2’ ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि इसका बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि फिल्म को हिट होने के लिए इस आंकड़े से आगे निकलना होगा, तभी प्रॉफिट कमा पाएगी।OMG 2 की ऑक्यूपेंसी रिपोर्टफिल्म को देखने के लिए मॉर्निंग शोज में 18 फीसदी की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई जो कि दिन के शोज में 26% तो शाम के शाोज में 38 फीसदी तक पहुंच गई। जबकि देर रात के शोज में ‘ओह माय गॉड 2′ को बढ़िया फायदा हुआ। 66 फीसदी तक दर्शकों ने इसे थिएटर्स में एन्जॉय किया।’ओह माय गॉड 2′ की जमकर हुई तारीफ’ओह माय गॉड 2’ के रिलीज होने के बाद तो यूजर्स ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल खड़े किए गए थे। दरअसल सेंसर बोर्ड में इसके सर्टिफिकेशन के दौरान काफी माथापच्ची हुई थी। 27 बदलाव के साथ इसे A सर्टिफिकेट दिया गया था। इसका मतलब हुआ कि 18 साल से कम उम्र के लोग इसे नहीं देख सकते थे। मगर जब दर्शकों ने ‘ओह माय गॉड 2’ को देखी तो यही कहा कि ये फिल्म बच्चों के लिए ही बनी थी और बच्चे ही इसे नहीं देख पा रहे हैं। मालूम हो, ‘ओह माय गॉड 2’ सेक्स एजुकेशन जैसे अहम मुद्दे पर बनी है।OMG 2 Twitter Review: ‘गदर 2’ को रौंद पाएगी ‘ओह माय गॉड 2’? थिएटर्स के बाहर लगी लंबी लाइन, ट्विटर रिव्यूGadar 2 Review Twitter: ‘गदर 2’ देखने के लिए खचाखच भरे थिएटर्स, कोई ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो कोई बेखौफ नाचाOMG2 Review: कैसी है अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’, देखिए सेक्स एजुकेशन पर बनी फिल्म देख क्या बोले क्रिटिक्सGadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection11 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ का भयंकर क्लैश देखने को मिला। जहां अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ ने 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग हासिल की तो वहीं ‘ओएमजी 2’ को करीब 10.26 करोड़ से ही संतोष करना पड़ा।