बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही सनी देओल के जुहू वाले बंगले की नीलामी का नोटिस जारी किया था। लेकिन इसे 24 घंटों के अंदर ही यह कहकर वापस ले लिया गया कि ऐसा तकनीकी कारणों की वजह से हुआ। इसी बीच खबरें आने लगीं कि अक्षय कुमार 56 करोड़ रुपये का लोन चुकाने में सनी देओल की मदद करेंगे। हालांकि इन खबरों का अक्षय के स्पोक्सपर्सन ने खंडन कर दिया था। इसी बीच अब सनी देओल का रिएक्शन आया है।Sunny Deol ने अपने 56 करोड़ के लोन और बंगले की नीलामी पर बात की। ‘न्यूज18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने कहा कि वो इस मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं। और यह समस्या जल्द सुलझ जाएगी। एक्टर ने यह भी कहा कि अब इस मामले में और अटकलें न लगाई जाएं।Sunny Deol Bungalow: अब नहीं नीलाम होगा सनी देओल का जुहू वाला बंगला, बैंक ऑफ बड़ौदा का नोटिस 24 घंटे में रद्द25 सितंबर को होती नीलामी, छपा था नोटिस का विज्ञापनवहीं ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने जानकारी दी है कि सनी देओल ने नोटिस मिलने के बाद खुद उनसे संपर्क किया था और बकाया लोन चुकाने की बात कही थी। मालूम हो कि सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 56 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे वह चुका नहीं पाए थे। ऐसे में बैंक ने नीलामी का नोटिस जारी करके 25 सितंबर की तारीख तय कर दी। हालांकि तकनीकी कारण बताकर नोटिस को वापस ले लिया गया। यानी अब सनी देओल के बंगले की नीलामी नहीं होगी। लेकिन बैंक की तरफ से सनी देओल से लोन वसूली के लिए नोटिस का विज्ञापन भी एक अखबार में छपवाया गया था।Fact Check: सनी देओल का 56 करोड़ का लोन चुकाने में अक्षय कुमार कर रहे मदद? जानिए क्या है सचअक्षय के स्पोक्सपर्सन ने बताया सचवहीं सनी देओल के बंगले की नीलामी के नोटिस के बीच एक खबर आई, जिसमें दावा किया गया कि अक्षय, ‘गदर 2’ एक्टर का लोन चुकाने में मदद करेंगे। सनी देओल बाद में अक्षय को पैसे चुका देंगे। लेकिन अक्षय की ओर से इस खबर और दावे को ‘बेबुनियाद और झूठा’ बताया गया।Sunny Deol bungalow: मूवी थिएटर से हेलीपैड तक, लग्जरी से भरपूर है सनी का जुहू वाला बंगला, अब नहीं होगा नीलामसनी देओल की ‘गदर 2’ की धुआंधार कमाईउधर, सनी देओल की हालिया रिलीज ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई किए जा रही है, और रुकने का नाम नहीं ले रही। 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 375.1 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।