बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ 26 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसी फिल्म से डायरेक्टर की बेटी तनीषा संतोषी ने डेब्यू किया है, जिनके अभिनय की खासा तारीफ भी हो रही है। पापा की फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने फिल्म के रिलीज होने के बाद राजकुमार संतोषी के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है और कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखने के बाद लोगों ने भी फिल्ममेकर की वाहवाही में कसीदे पढ़े हैं। जहां आज के समय मे ज्यादयर स्टार-किड्स स्टीरियोटाइपिकल ग्लैमरस डेब्यू का रुख करते हैं वही तनीषा संतोषी (Tanisha Santoshi) ने एक बेहद गंभीर और संवेदनशील विषय के इर्द-गिर्द घूमती हुई फिल्म से इंडस्ट्री में एंट्री की है। जैसे ही उनकी पहली फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में आई, भावुक होकर तनीषा ने अपने पिता का आभार व्यक्त किया और एक थैंक यू नोट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। राजकुमार संतोषी की बेटी का पोस्टतनीषा ने लिखा, ‘हम अपने माता-पिता को उस जीवन के लिए कैसे धन्यवाद दे सकते हैं जो उन्होंने हमें दिया है? पापा, मैं हमेशा आपके लिए आभारी हूं। आप मेरी प्रेरणा हैं। मेरी प्रेरणा, मेरे भगवान और मैं जो कुछ भी करती हूं वह आपके और मां के लिए है। मुझे इस मूवी का हिस्सा बनने की परमिशन देने के लिए शुक्रिया! बचपन मे आपके बगल में स्क्रीन के पास बैठाने से लेकर मुझे डायरेक्ट करने के लिए थैंक यू! ये मेरे जीवन का सबसे इमोशनल एक्सपीरियंस रहा है। तनीषा संतोषी ने पापा को कहा थैंक यूतनीषा ने आगे लिखा, ‘मुझे फिल्मों की दुनिया में लाने और मेरे सपनों को हकीकत में बदलने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। आपने भारतीय सिनेमा को 41 साल दिए हैं। और मुझे आशा है कि मैं आपके नक्शे कदमों पर थोड़ा बहुत चल सकूं। मुझे विनम्र, ईमानदार, मेहनती और प्योर होने के लिए जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मूल्यों को सिखाने के लिए आपका धन्यवाद। पापा मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मुझ पर गर्व होगा और मैं ईमानदारी के साथ पहले से कहीं ज्यादा मेहनत करूंगी। आज आपका दिन है पापा, मैं आपसे प्यार करती हूं और दुनिया भी।’