गिले-शिकवे भुलाकर अब फोन पर बातें करते हैं सलीम खान और जावेद अख्तर, अरबाज खान का खुलासा

सलमान खान के पिता सलीम खान अब 87 साल के हैं। उम्र के तकाजे की वजह से बीते दिनों उनकी तबीयत नासाज थी। जैसे ही ये बात जावेद अख्तर को पता चली, उन्होंने फौरन अरबाज खान को फोन किया। उनसे हालचाल लिया और तुरंत मिलने के लिए डेट तय करने की बात कही। इसके बाद वो घर आए और सलीम खान से 2 घंटे तक बात की। अब दोनों अक्सर फोन पर बात करते हैं और दोनों काफी अच्छे स्पेस में हैं। ये खुलासा अरबाज खान ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में किया है।Arbaaz Khan ने कहा, ‘आज उन दोनों की बॉन्डिंग अच्छी स्थिति में है। हमने बच्चों के रूप में कभी नहीं सोचा होगा कि जावेद साहब और पिताजी कभी एक-दूसरे के साथ बैठेंगे और बातचीत करेंगे। उस दिन पिताजी की तबीयत ठीक नहीं थी और जावेद साहब ने मुझे फोन किया और मुझसे अपडेट लिया। उन्होंने मुझसे एक डेट बताने के लिए भी कहा, जब वो घर आ सकें और पिताजी से मिल सकें।’Salman Khan Bakrid: सलमान खान ने बकरीद पर शेयर की प्यारी फैमिली फोटो, मां सलमा से लाड लड़ाते दिखे एक्टरArbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा की आलोचना पर अरबाज खान ने किया बचाव, कहा- आज भी मैं सीधा उनको ही कॉल करके पूछता हूंघर आए थे जावेद अख्तरजावेद और सलीमअरबाज ने आगे कहा कि वो मीटिंग के लिए टाइम और डेट तय करते हैं। उन्होंने कहा, ‘जावेद साहब घर आए और उनसे मिले और उनके साथ दो घंटे बिताए। ये सब बहुत अद्भुत लगता है। टाइम एक ग्रेट हीलर है। लोग बदलते हैं, लोग भूल जाते हैं और माफ कर देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। और वे बहुत मजबूत बंधन बनाते हैं। वे अब अक्सर बातचीत करते हैं। वे अक्सर फोन पर बात करते हैं और इसलिए भी क्योंकि पिताजी जावेद साहब से थोड़े बड़े हैं, इसलिए जावेद साहब पिताजी की कुशलता के बारे में पूछते रहते हैं। पिताजी अब काफी बेहतर हैं।’कभी भी नहीं रही दुश्मनी56 साल के अरबाज ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि जब वे Javed Akhtar या उनके बच्चों फरहान और जोयासे मिले तो कभी भी दुश्मनी या दूसरे पक्ष को कुछ भी साबित करने की कोशिश नहीं हुई।सलीम-जावेद की जोड़ीजावेद अख्तर के साथ मिलकर सुपरहिट फिल्में लिखने के लिए फेमस Salim Khan ने उनसे अलग होने के बाद लिखना बंद कर दिया। दोनों ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘यादों की बारात’, ‘दीवार’, ‘काला पत्थर’, ‘त्रिशूल’, ‘दोस्ताना’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘डॉन’ और ‘सीता और गीता’ जैसी फिल्में लिखीं। साल 1987 में अलग होने से पहले दोनों ने साथ मिलकर कुल 21 फिल्में लिखीं।Bigg Boss OTT2 : एल्विश को डांटना सलमान को पड़ा महंगा, तुरंत कम हो गए इतने मिलियन फॉलोवर्स !अरबाज का करियरअरबाज खान के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसी फिल्में कीं। वो अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सतर्क हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘तनाव’ में काम किया है और उनकी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ रिलीज के लिए तैयार है।