बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गीतकार देव कोहली का निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में 26 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। देव कोहली ने सलमान खान स्टारर ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों के गाने लिखे थे। देव कोहली एक कवि भी थे।पाकिस्तान के रावलपिंडी में जन्मे देव कोहली का बचपन देहरादून में बीता था। फिर 1949 में वह दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। साल 1964 में देव कोहली मुंबई आ गए थे। ‘इंडियनएक्सप्रेस’ के मुताबिक, देव कोहली के निधन की जानकारी उनके स्पोक्सपर्सन प्रीतम शर्मा ने दी। उनका अंतिम संस्कार शाम 6 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा।लंबे समय से बीमार थे देव कोहली, अस्पताल में थे भर्तीसपोक्सपर्सन ने बताया कि देव कोहली पिछले कुछ महीनों से कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और शनिवार 26 अगस्त की सुबह नींद में ही उनका निधन हो गया। देव कोहली के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड को गहरा धक्का लगा है।Actor Milini Safai Death: मराठी एक्टर मिलिंद सफई का 53 साल की उम्र में निधन, कैंसर ने छीन लिया टिमटिमाता सितारादेव कोहली ने लिखा था ‘ये काली काली आंखें’ गानाअपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में 100 से भी ज्यादा गाने लिखे। इनमें ‘मैंने प्यार किया’ और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। ‘ये काली काली आंखें’, ‘माई ने माई मुंडेर पे तेरी’ और ‘ओ साकी साकी’ जैसे ब्लॉकबस्टर गाने देव कोहली के पेन से ही निकले। उन्होंने आखिरी बार जिस फिल्म के लिए गाने लिखे थे, वह कंगना रनौत की ‘रज्जो’ थी। इस फिल्म का म्यूजिक ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के कंपोजर उत्तम सिंह ने दिया था।Sanjay Verma Death: 'कोई मिल गया' फेम एडिटर संजय वर्मा का निधन, एक दिन पहले आखिरी फिल्म ने जीता था नेशनल अवॉर्ड’आनंद’ फेम दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव का निधन, अल्जाइमर की बीमारी से थीं पीड़ितचंद दिनों में इन सेलेब्स की मौतदेव कोहली ने अनु मलिक, आनंद राज आनंद, राम लक्ष्मण और आनंद मिलिंद के साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए थे। कहा जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार में उत्तम सिंह, अनु मलिक और आनंद राज आनंद समेत कई और सेलेब्स उपस्थित रह सकते हैं। बीते चंद दिनों में तीन-चार सेलेब्स की मौत हो चुकी है। इनमें एक्ट्रेस सीमा देव, फिल्म एडिटर संजय वर्मा, हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी और मराठी एक्टर मिलिंद सफई का नाम शामिल है।