‘घर से बाहर मत निकलना, कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया’, The Kerala Story के टीम मेंबर को मिली धमकी!, मचा हड़कंप – the kerala story crew member receives threat message from unknown number director informs police

डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। कई राज्यों में इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग उठ रही है और खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी बीच ‘द केरल स्टोरी’ के एक क्रू मेंबर को धमकी मिली है। क्रू मेंबर को एक मैसेज भेजा गया है, जिसमें घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है। इसकी जानकारी ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को दी है।Sudipto Sen ने मुंबई पुलिस को बताया कि उनके किसी क्रू मेंबर को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। उस मैसेज में लिखा था कि अकेले घर से मत निकलना। यह बात क्रू मेंबर ने सुदिप्तो सेन को बताई। सूत्रों के मुताबिक, अंबोली पुलिस के थाना क्षेत्र में उनका कार्यालय है, इस वजह से अंबोली पुलिस को इस मामले का संज्ञान लेने के लिए कहा गया है।तमिलनाडु मल्टिप्लेक्स मालिकों ने The Kerala Story स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, प्रोटेस्ट और खराब प्रदर्शन बताई वजह’फिल्म को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे’, The Kerala Story बैन होने पर फिल्ममेकर विपुल शाह की चेतावनीक्या है धमकी भरा मैसेज?पुलिस सूत्रों ने बताया की ज़रूरत पड़ी तो इनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। एएनआई के मुताबिक, क्रू मेंबर को भेजे गए धमकी भरे मैसेज में लिखा था, ‘अकेले घर से बाहर मत निकलना। यह कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।’ चूंकि इस मामले में लिखित शिकायत नहीं दी गई है, इसी वजह से अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है। लेकिन पुलिस ने क्रू मेंबर को सुरक्षा दी है।The Kerala Story Ban: पश्‍च‍िम बंगाल में बैन हुई ‘द केरल स्टोरी’, ममता सरकार का दावा- BJP ने की फिल्म की फंडिंगव्हाट्सएप पर लगाया ‘द केरला स्टोरी’ तो कर दी दलित लड़के की पिटाई, सांसद ने कहा गहलोत का क्षेत्र’द केरल स्टोरी’ पर विवाद की वजहमालूम हो कि The Kerala Story 5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई। लेकिन रिलीज से पहले से ही यह विवादों में घिरी है। कुछ राज्यों में इसे बैन भी किया जा चुका है। फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में कैसे 32 हजार लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी संगठन ISIS में शामिल किया जाता है। ‘द केरल स्टोरी’ में दावा किया गया है कि केरल राज्य की 32 हजार लड़कियां अचानक ही गायब हो गई थीं। फिर धर्मांतरण के बाद वो आतंकी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। इस फिल्म में अदा शर्मा, सोनिया बलानी और योगिता बिहानी लीड रोल में हैं।