‘कुछ कुछ होता है’ की ‘टीना’, ‘बादल’ की ‘रानी’, ‘हद कर दी आपने’ की ‘अंजलि’, ‘मर्दानी’ की ‘शिवानी’ से लेकर ‘हिचकी’ की ‘नैना माथुर’ तक… हर किरदार में रानी मुखर्जी ने खास छाप छोड़ी है। 27 साल के करियर में उन्होंने कई धमाकेदार फिल्में की। न सिर्फ कमर्शियल हिट बल्कि कल्ट फिल्में भी की। उनकी दमदार एक्टिंग के तो करण जौहर से लेकर आदित्य चोपड़ा जैसे बड़े बड़े डायरेक्टर भी कायल रहे हैं। उनका दमदार अभिनय ही था, जिसने उन्हें सफल बनाया। वरना एक वक्त तो ऐसा था, जब रानी मुखर्जी को लगता था कि वह हीरोइन बनने लायक नहीं है। आइए ‘थ्रोबैक थर्सडे’ सीरीज में आपको इसी किस्से से रूबरू करवाते हैं।Rani Mukerji ने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से की थी। उस फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। फिर जब उन्होंने पहली बॉलीवुड फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में ‘माला’ का किरदार निभाया, तो हर कोई समझ गया था कि ये लड़की आगे तक जाएगी।आदित्य चोपड़ा ने एक पल में रानी का टेंलेट भाप लिया थाये बात है आदित्य चोपड़ा और Karan Johar के बीच की। उस वक्त करण जौहर अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए खूबसूरत और ग्लैमरस सी लड़की ढूंढ रहे थे जो उनके ‘टीना मल्होत्रा’ वाले किरदार में एकदम फिट बैठे। तभी आदित्य ने उन्हें सुझाव दिया कि रानी नाम की एक लड़की है, जिसे तुम अपनी फिल्म में ले सकते हो। काम अच्छा करती हैं। तभी आदित्य ने रानी मुखर्जी की फोटोज उन्हें दिखलाई।करण जौहर ने भी रानी मुखर्जी को कास्ट करने से कर दिया था मनाकरण जौहर ने रानी मुखर्जी को लेकर साफ साफ कह दिया था कि ये उनके रोल के लिए फिट नहीं हैं। मगर आदित्य चोपड़ा के कहने पर उन्होंने रानी को ही चुन लिया। फिर धीरे-धीरे करण जौहर भी समझ गए थे कि रानी मुखर्जी कितनी टेलेंटिड एक्ट्रेस हैं। आज के समय में दोनों अच्छे दोस्त हैं।कम हाइट और रंग की वजह से रानी को था ये डरThrowback Thursday: मगर जब रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनमें थोड़ी सी हिचक थी। उन्हें लगता था कि वह तो हीरोइन बनने के लायक ही नहीं है। उनकी हाइट भी कम है, आवाज भी भारी हैं और रंग भी सांवला है। तो भला उन्हें कौन ही हीरोइन बनाएगा।’मैं तो हीरोइन के बिल्कुल अपोजिट लगती हूं’ये बात खुद रानी मुखर्जी ने ‘इंडिया टुडे’ को दिए इंटरव्यू में स्वीकार की थी। रानी मुखर्जी ने कहा था, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हीरोइन वाली कैटगरी में फिट हो भी सकती हूं। मुझे लगता था कि मैं तो हीरोइन के बिल्कुल अपोजिट लगती हूं। मेरी हाइट भी कम है, मेरी आवाज भी हीरोइनों जैसी फ्रैंडली नहीं है। मेरा रंग भी गेंहूआ है। जब मैंने शुरुआत की, तो मुझे लगा ही नहीं था कि मैं एक्ट्रेस बन सकती हूं। मैं श्रीदेवी, जूही चावला, माधुरी दीक्षित और रेखा जी को देखकर बड़ी हुई हूं। मैं बिल्कुल भी खुद को इनके जैसा नहीं समझ सकती थी।’Manisha-Elvish: शर्म से लाल हुईं मनीषा रानी ने एल्विश से कह दिया दिल का हाल, बोलीं- कसम से, आपसे प्यार हो गया है Zareen Khan-Katrina Kaif: ‘हमेशा नुकसान झेलना पड़ा’, कटरीना कैफ की हमशक्ल कहे जाने पर जरीन खान का छलका दर्दRani Mukerji: रानी मुखर्जी के इस फैशन पर लोगों ने दिए तरह-तरह के रिएक्शनरानी मुखर्जी को कमल हासन ने दी थी सीखरानी मुखर्जी ने वो किस्सा भी शेयर किया था कि कैसे कमल हासन ने उन्हें समझाया था कि वह अपनी सफलता और टेलेंट को हाइट या खूबसूरती से नाप नहीं सकती हैं। कमल हासन की दी हुई सीख के बाद ही रानी मुखर्जी का वो स्टोरीयोटाइप टूटे थे।