शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े रिश्तखोरी के आरोपों का सामना कर रहे हैं। NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर पर आर्यन खान को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपये घूस मांगने का संगीन आरोपी है। साल 2021 के कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को ड्रग्स का सेवन करने, ड्रग्स रखने, यहां तक कि ड्रग्स खरीदने-बेचने का आरोप लगाया था। समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान को गिरफ्तार करने की साजिश रची और फिर फिरौती के तौर पर पैसे मांगे। अब सेंट्रल एमिनिस्ट्रेटिव ट्रब्यूनल (CAT) ने इस जांच पर ही सवाल उठा दिए हैं। जाहिर है ऐसे में इस केस का रुख बदल सकता है।Aryan Khan को इस मामले में SIT की जांच के बाद NCB ने क्लीन चिट दे दी थी। अब इस मामले में Sameer Wankhede को भी बड़ी राहत मिलने की खबर है। ‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, CAT ने अपने आदेश में वानखेड़े के खिलाफ जाच कर रही विशेष जांच दल (SET) में NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, क्रूज पर जो छापेमारी हुई थी, उसके लिए समीर वानखेड़े ने जिन अधिकारियों से निर्देश लिए थे, उनमें ज्ञानेश्वर सिंह भी थे। ऐसे में CAT ने कहा है कि जिस अधिकारी ने आदेश दिए, वो खद कैसे जांच में शामिल हुआ।’मैं शाहरुख, दीपिका को नहीं जानता, कौन हैं वो?’, आर्यन खान रिश्वत मामले में आरोपी समीर वानखेड़े के दो टूक बोलCBI से NCB अधिकारी ने कहा- आर्यन खान को अरेस्ट करने के लिए ही किरण गोसावी को लाए थे समीर वानखेड़े, सब था तयसमीर वानखेड़े ने आरोप रद्द करने के लिए दी थी याचिकाहालांकि, CAT ने NCB के इस तर्क पर भी ध्यान दिया है कि SET की रिपोर्ट प्रारंभिक प्रकृति की थी। समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में केंद्र सरकार और एनसीबी द्वारा एक स्वतंत्र निर्णय लिया जाएगा। ट्रिब्यूनल के जजों की बेंच समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें ज्ञानेश्वर सिंह की अध्यक्षता वाली SET के निष्कर्षों के मुताबिक, उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज जबरन वसूली और रिश्वतखोरी के मामले को रद्द करने की मांग की गई थी। मामले में समीर वानखेड़े के साथ ही चार अन्य पर Shahrukh Khan से 2021 में उनके बेटे आर्यन को फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी।शाहरुख खान’जवान’ के डायलॉग का समीर वानखेड़े से कनेक्शन!आर्यन खान के पिता शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। बीते 31 अगस्त को जब फिल्म का ट्रेलर आया, तब अचानक समीर वानखेड़े फिर से चर्चा में आ गए। फिल्म में एक डायलॉग है, जहां शाहरुख का किरदार कहता है, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर।’ सोशल मीडिया पर फैंस ने यह डायलॉग खूब ट्रेंड करवाया। फैंस का कहना है कि ऐसा लगता है शाहरुख ने यह डायलॉग समीर वानखेड़े के लिए ही बोला है।समीर वानखेड़ेवानखेड़े ने किया पोस्ट- मुझे कोई डर नहीं हैदिलचस्प बात यह है इस डायलॉग के वायरल होने के बाद समीर वानखेड़े ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निकोल लियोन्स का लिखा एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैंने आग का स्वाद लिया है और हर उस पुल की राख पर डांस किया है, जिसे मैंने कभी जलाया है। मुझे आपसे कोई डर नहीं है।’