बॉलिवुड ऐक्टर () अपनी फैमिली के कितने क्लोज हैं यह किसी से छिपा नहीं है। अब टाइगर ने अपनी फैमिली के लिए अपना एक सपना पूरा कर लिया है। टाइगर ने अपने पैरंट्स () और आयशा श्रॉफ को एक शानदार अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। अब पूरा परिवार इस शानदार ने घर में एक साथ रहेगा। टाइगर काफी समय से यह घर खरीदना चाहते थे।
एक इंटरव्यू में टाइगर ने कहा था कि वह पिछले काफी समय से अपने पैरंट्स को एक घर गिफ्ट करना चाहते थे और उन्हें कि अब फाइनली उनका सपना पूरा हो रहा है। टाइगर ने कहा कि यह सब उनके पैरंट्स का ही आशीर्वाद है जिसके कारण वह इतने आगे आ सके और इसके लिए वह अपने पैरंट्स के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे।
टाइगर अपने पैरंट्स और अपनी बहन () के साथ मुंबई के खार स्थित इस बड़े घर में शिफ्ट हो गए हैं। इससे पहले पूरा परिवार बांद्रा में एक इससे काफी छोटे फ्लैट में रह रहा था। टाइगर ने कहा कि ऐक्टर बनने के पहले से ही अपने पैरंट्स के लिए एक शानदार घर खरीदना चाहते थे। इस नए घर को खरीदने के बाद जैकी श्रॉफ भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि टाइगर पर उन्हें गर्व है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर के पास कई फिल्में हैं। अभी वह विकास बहल की फिल्म ‘गणपत’ में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास तारा सुतारिया के साथ फिल्म ‘हीरोपंती 2’ भी है। साथ ही टाइगर अपनी सुपरहिट सीरीज बागी की चौथी फिल्म के अलावा हॉलिवुड फिल्म ‘रैंबो’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे।