टॉप एक्ट्रेसेस क्यों तोड़ रहीं हैं OTT पर नो किसिंग पॉलिसी, पर्दे पर इंटीमेसी को कैसे बनाया जाता है आसान

हाल ही में काजोल ने अपनी नई वेब सीरीज में 29 साल से चली आ रही अपनी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ डाली। काजोल पहली अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्होंने ओटीटी प्लैटफॉर्म अपनी नो किसिंग पॉलिसी से किनारा किया है, शेफाली शाह, तमन्ना भाटिया जैसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो ओटीटी के लिए पर्दे पर किस न करने की कसम को तोड़ चुकी हैं। लोगों का मानना है कि ओटीटी पर बोल्ड कॉन्टेंट की मांग और बढ़ते कॉम्पिटिशन की मजबूरी के कारण जानी-मानी अभिनेत्रियों को भी वो सब करना पड़ रहा है, जो उन्होंने पहले कभी किया नहीं किया। इस विषय पर एक पड़ताल।हालिया वेब सीरीज ‘द ट्रायल-प्यार कानून धोखा’ की रिलीज के बाद उस वक्त हंगामा मच गया, जब लोगों ने काजोल जैसी जानी-मानी एक्ट्रेस को पर्दे पर किसिंग सीन करते देखा। लोगों को काजोल का यह किसिंग सीन रास नहीं आया। यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनका कहना था, 48 साल की उम्र में काजोल को ऐसा करने की क्या जरूरत थी। पर्दे पर लिप लॉक उन्हें शोभा नहीं देता। काजोल का किसिंग सीन इसलिए भी सुर्खियों में रहा, क्योंकि उन्होंने पूरे 29 साल के बाद अपनी नो किसिंग पॉलिसी को इस वेब सीरीज के लिए तोड़ डाला। इस सीरीज में उन्होंने अपने साथी कलाकारों अली खान जीशु सेनगुप्ता के साथ किसिंग सीन दिए।तोड़ डाली पर्दे पर किस न करने की कसमबॉलिवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ‘बेखुदी’ में पहला किसिंग सीन किया था। इस फिल्म में उनके हीरो थे, कमल सदाना। ‘बेखुदी’ के बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ‘ये दिल्लगी’ में लिप लॉक किया था। मगर उसके बाद उन्होंने अपने करियर में नो किसिंग पॉलिसी का कड़ाई से पालन किया। ओटीटी पर ‘डेल्ही क्राइम्स’, ‘ह्यूमन’, ‘डार्लिंग्स’, ‘जलसा’ जैसे कई दमदार प्रॉजेक्ट्स में नजर आईं शेफाली ने जब ‘ह्यूमन’ में कीर्ति कुल्हारी को किस किया था, तब भी काफी हो-हल्ला हुआ था। इस किसिंग सीन पर शेफाली ने कहा कि चूंकि यह दृश्य सीरीज के लिए जरूरी था, सो उन्होंने कीर्ति के साथ अपनी वर्जिनिटी खो दी। हाल ही में तमन्ना भाटिया भी ओटीटी की चर्चित ‘लस्ट स्टोरीज’ में विजय वर्मा के साथ अंतरंग दृश्यों में नजर आईं। उनके पैशनेट किसिंग सीन काफी चर्चा में रहे। तमन्ना भी अपने 17 साल के फिल्मी करियर में पहली बार ‘लस्ट स्टोरीज’ में किस करती दिखीं। तमन्ना का कहना था, ‘हां, मैंने करियर के शुरुआती दौर में कहा था कि मैं ऐसे सीन नहीं करूंगी, मगर आज मैं अभिनेत्री के रूप में परिपक्व हुई हूं। हम हर तरह की कहानियां कह रहे हैं और औरत की सेक्सुएलिटी उसका एक अहम भाग है, तो वो कहानी के नेरेटिव में सहायक होगा। बशर्ते उसे सही तरीके से दर्शाया जाए। मुझ जैसी अभिनेत्रियां अगर इस तरह के विषयों से जुड़ती हैं, तो निसंदेह एक नया नजरिया मिलता है।’ओटीटी माध्यम की मांग है किसिंग सीनएक लंबे अरसे से थिएटर, फिल्मों और ओटीटी पर कई यादगार भूमिकाएं दे चुकी अभिनेत्री आहना कुमरा उस वक्त खबरों में आ गई थीं, जब उन्होंने ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरखा’ के बोल्ड सीन दिए थे। उसके बाद उन्होंने ओटीटी की फिल्मों और सीरीज पर कई हॉट सीन्स दिए हैं। उनका कहना है, ‘आज अगर जानी-मानी एक्ट्रेसेस ओटीटी पर किसिंग या बोल्ड सीन्स दे रही हैं, तो उनकी कोई मजबूरी नहीं है। हां, ये उनके लिए नया जरूर है, मगर आसान नहीं है। मनोरंजन के हर माध्यम की अपनी एक रिक्वायरमेंट होती है, जिस तरह से टीवी पर आप सास-बहू और साजिश देखना चाहते हैं, उसी तरह से ओटीटी की शहरी ऑडियंस को बोल्ड कॉन्टेंट से परहेज नहीं है, तो इसलिए अभिनेत्रियां भी उस मांग को पूरा कर रही हैं या यों कहिए अपना काम कर रही हैं। उसमें गलत क्या है? मैं उनको सपोर्ट करती हूं।’Ajay Devgan : एकदम अजय देवगन की कॉपी है ये शख्स, काजोल भी हो जाएंगी हैरानइंटीमेसी डायरेक्टर किसिंग सीन्स को बना देते हैं आसानएक जमाना था जब इस तरह के सीन्स में एक्टर-ऐक्ट्रेस को कम्फर्टेबल फील कराने के लिए इन्हें क्लोज सेट पर फिल्माया जाता था। क्लोज सेट शूटिंग में कास्ट और क्रू को सिर्फ वो मेंबर्स होते थे, जो बहुत जरूरी हों, बाकी के सभी लोगों को सेट से बाहर भेज दिया जाता था। मगर कुछ अरसे से इस तरह के दृश्यों में इंटिमेसी डायरेक्टर को नियुक्त किया जाने लगा है। वह ओटीटी पर आई सेलिना जेटली की सीजन्स ग्रीटिंग्स ही थी, जिसमें निर्देशक राम कमल मुखर्जी ने पहली बार इंटीमेसी डायरेक्टर को अपॉइंट किया था। वे कहते हैं, ‘इंटीमेसी डायरेक्टर कलाकार के लिए न सिर्फ बोल्ड सीन्स डिजाइन और कोरियोग्राफ करता है, बल्कि कलाकारों को सहज भी बनाता है। वे कलाकारों के बीच गार्ड की तरह काम करते हैं। होटल के जिस रूम में हमने सेलिना के साथ ये सीन फिल्माए वहां पर पूरी यूनिट महिलाओं की थी और मैं और मेरा कैमरामैन दूसरे कमरे में मॉनिटर पर बैठकर सीन मॉनिटर कर रहे थे।’इस तरह के सीन्स आज आम हैंवहीं जाने-माने क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श कहते हैं, ‘आज किसिंग सीन कोई टैबू नहीं है, वे आम हैं। काजोल एक समझदार अदाकारा हैं और उन्होंने ये दृश्य अपने हसबैंड अजय देवगन के प्रोडक्शन वाली सीरीज में दिए हैं, तो उनकी जानकारी में तो होंगे ही। आज आर्टिस्ट इसे अपने जॉब की तरह लेते हैं हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी लिप लॉक करते दिखे जबकि दोनों शादीशुदा हैं। मैं मानता हूं कि ओटीटी पर लिबर्टी ली जा सकती है, मगर मैं नहीं समझता कि ऐसे सीन जाने-माने कलाकार किसी दबाव में आकर करते होंगे।’