अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर हर तरफ हलचल मची हुई है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस मूवी में योगिता बिहानी, सोनाई बलानी और सिद्धि इडनानी सहित कई स्टार्स नजर आए हैं। इसमें केरल की उन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें बरगलाया गया और फिर धर्म परिवर्तन कर आतंकवादी बनने पर मजबूर कर दिया गया। हालांकि, फिल्म में किए गए दावे को लेकर ही बवाल मचा है। इन सबके बीच अमीषा पटेल ने अपकमिंग मूवी ‘गदर 2’ के बारे में बात की और धर्म परिवर्तन पर अपने विचार व्यक्त किए।Ameesha Patel इस समय सनी देओल के साथ ‘गदर 2’ मूवी की रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान कहा कि फिल्मों को समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करना चाहिए और उन्हें शांति, एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म ‘गदर’ में कोई नफरत नहीं है, बल्कि ये प्यार फैलाती है।’तारा सिंह’ प्यार के लिए कबूल कर लेगा इस्लाम!’गदर 2′ में फिर तारा सिंह बनेंगे सनी देओल46 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा कि Gadar 2 फिल्म सभी धर्मों, जातियों और पंथों को दिखाती है। इसके बाद उन्होंने फिल्म के एक उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि गदर में एक मुस्लिम महिला, एक हिंदू पुरुष से शादी करती है और वो अभी भी अपने धर्म को नहीं भूली है। इतना ही नहीं, बल्कि सनी देओल के किरदार ‘तारा सिंह’ ने भी अपने प्यार के लिए इस्लाम कबूल कर लिया।Gadar 2 Video: सनी देओल की ‘गदर 2′ की शूटिंग खत्म, सेट से वायरल हुआ आखिरी दिन का जबरदस्त एक्शन वीडियोGadar 2 का क्लाइमैक्स सीन मचाने वाला है धमाल, पाकिस्तानी फौज को धूल चटाता दिखेगा तारा सिंह का बेटा’गदर’ के सीक्वल में 20 साल का लीपSunny Deol की फिल्म ‘गदर 2’ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पहले पार्ट के आगे की कहानी दिखाई जाएगी, लेकिन कहानी में 20 साल का लीप होगा। ‘गदर 2’ का संघर्ष कथित तौर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के आसपास होगा।Gadar 2: ‘गदर 2’ के लिए सनी देओल-अमीषा पटेल का इंटरव्यूपहले पार्ट ने तोड़ डाले थे सारे रिकॉर्डजब साल 2001 में ‘गदर’ रिलीज हुई थी तो सनी देओल और अमीषा पटेल ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यहां तक कि आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेडे मूवी ‘लगान’ के साथ तगड़ा क्लैश हुआ था। फिल्म के डायलॉग्स जैसे ‘हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ लोगों की जुबां पर छा गए थे। गानों को भी खूब पसंद किया गया था। अब इसके सीक्वल में सनी फिर से ‘तारा सिंह’ बनेंगे और अमीषा एक बार फिर ‘सकीना’ के रोल में नजर आएंगी। उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा निभाएंगे। ये मूवी 11 अगस्त 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।