तीन दिनों ‘जवान’ के 5.77 लाख टिकटों की बंपर एडवांस बुकिंग, पिक्‍चर अभी बाकी है दोस्‍त!

शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज के लिए अब बस 3 दिन का इंतजार और है। 7 सिंतबर को एटली के डायरेक्‍शन में बनी यह हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन फिल्‍म रिलीज हो रही है। देशभर में ‘किंग खान’ के फैंस पर फिल्‍म का सुरूर चढ़ा हुआ है। इसी साल रिलीज ‘पठान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे अध‍िक कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। और अब ऐसा लग रहा है कि ‘जवान’ इन सारे रिकॉर्ड्स की धज्‍ज‍ियां उड़ाने के लिए तैयार है। तीन दिन पहले ही फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और आलम यह है कि तीन दिन में ही ओपनिंग डे के लगभग सभी शोज औसतन 70% तक बुक हो चुके हैं। रविवार रात तक ‘जवान’ की 5.77 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि अभी 3 दिन और बाकी हैं।Jawan Day 1 Advance Booking: ‘जवान’ हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है। फिल्‍म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी है। जबकि थलपति विजय इसमें कैमियो कर रहे हैं। इस कारण उत्तर भारत के साथ ही साउथ इंडिया में भी फिल्‍म की भयंकर एडवांस बुकिंग हो रही है। 31 अगस्‍त को ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्‍म को लेकर दर्शकों की बेसब्री बढ़ गई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात तक हिंदी, तमिल और तेलुगू में IMAX और 2D वर्जन मिलाकर ओपनिंग डे के लिए 5 लाख 77 हजार 255 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।’गदर 2′ से लेकर ‘पठान’ तक सबके रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘जवान”गदर 2’ के 7.22 लाख टिकटों की हुई थी एडवांस बुकिंगShah Rukh Khan की ‘जवान’ देशभर में जन्‍माष्‍टम‍ी के दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में जहां फिल्‍म को छुट्टी का फायदा मिलेगा, वहीं गुरुवार को रिलीज के कारण इसे चार दिनों का एक्‍सटेंडेट वीकेंड भी मिलने वाला है। ‘जवान’ ने तीन दिनों में एडवांस बुकिंग से 16.93 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। शाहरुख की पिछली फिल्‍म ‘Pathaan’ ने एडवांस बुकिंग में 10.81 लाख टिकट बेचे थे और इससे 32.01 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। जबकि हालिया रिलीज सनी देओल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘Gadar 2’ ने एडवांस बुकिंग में 7.22 लाख टिकट बेचकर रिलीज से पहले 17.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में आंकड़े यही बता रहे हैं कि ‘जवान’ एडवांस बुकिंग के मामले में भी इन दोनों फिल्‍मों को बुरी तरह पछाड़ने वाली है।Jawan Box Office: शाहरुख रचेंगे इतिहास! एक्‍सपर्ट्स बोले- ओपनिंग डे पर 125 करोड़ रुपये तक कमा सकती है ‘जवान”जवान’ में नयनतारादेश के इन हिस्‍सों में हो रही ‘जवान’ की सबसे ज्‍यादा एडवांस बुकिंगएडवांस बुकिंग के आंकड़ों में अब तक सबसे अध‍िक 5.29 लाख टिकट हिंदी 2D वर्जन में बिके हैं। जबकि हिंदी IMAX वर्जन के 11,558 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। तमिल वर्जन के लिए अब तक 19,899 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। तेलुगू वर्जन की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले शुरू हुई और अब तक ओपनिंग डे के लिए 16,230 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। दिल्‍ली-एनसीआर समेत मुंबई, राजस्‍थान, बिहार, गुजरात, पंजाब, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और वेल्‍लोर सर्किट में एडवांस बुकिंग को लेकर क्रेज सबसे ज्‍यादा है।Shah Rukh Jawan Spoiler: शाहरुख खान ने रिलीज से पहले दे दिया ‘जवान’ का स्पॉइलर! सीक्वल को लेकर कह गए यह बात’जवान’ में व‍िलेन बने हैं व‍िजय सेतुपतिओपनिंग डे पर देश में 80 करोड़, वर्ल्‍डवाइड 125 करोड़ कमा सकती है ‘जवान’Jawan Day 1 Box Office Prediction: ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग के लिए अभी गुरुवार तक का वक्‍त है। जबकि रिलीज नजदीक आने के कारण अब बुकिंग की रफ्तार में भी तेजी आएगी। खास बात यह है कि दिल्‍ली में 8-11 सितंबर को G20 की बैठक के कारण कई दफ्तरों में छुट्टी की भी घोषणा की गई है। ऐसे में दिल्ली सक्रिट में इस कारण भी ‘जवान’ को तगड़ा फायदा होने की उम्‍मीद है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि ‘जवान’ ओपनिंग डे पर गुरुवार, 7 सितंबर को देश में कम से कम 80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लेगी। जबकि इसका वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन पहले दिन 125 करोड़ को पार कर सकता है। इस वक्‍त ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म ‘पठान’ है, जिसने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। इसमें से हिंदी में फिल्‍म ने 55 करोड़ रुपये कमाए थे।