पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शोबिज की दुनिया से भी कई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें भाई-बहन इस त्योहार को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब ये खुशी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के नसीब में नहीं है। अब सिर्फ भाई की यादें ही रह गई हैं, जिन्हें याद कर दिल में दर्द उठता है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनका दर्द हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता जा रहा है।Sushant Singh Rajput की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, ‘कभी लगता है तुम कहीं नहीं गए, तुम तो यहीं हो। कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नहीं देख पाऊंगी, तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नई सुन पाऊंगी।’Rhea Chakraborty Boyfriend: रिया चक्रवर्ती की लाइफ में लौटा प्यार! सुशांत के बाद इस अरबपति बिजनेसमैन का थामा हाथAdah Sharma: 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद अदा शर्मा ने खरीदा वो घर, जिसमें रहा करते थे सुशांत सिंह राजपूत!’दर्द हर गुजरते दिन के साथ गहरा…’श्वेता ने आगे लिखा, ‘तुम्हें खोने का दर्द, मैं इसे किसी के साथ शेयर करना भी चाहूं तो नहीं कर सकती। ये मेरे दिल के बहुत करीब है और कुछ ऐसा है जो इतना करीब है कि आपको इसे बताने के लिए शायद ही शब्द मिलें। दर्द हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता जा रहा है। इस भौतिक संसार की क्षणभंगुर प्रकृति को उजागर कर रहा है। एकमात्र समाधान ईश्वर है। भाई, जल्द ही तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगी, जब तक कि मैं भी एंटरटेन करने या प्रेरित करने वाली कहानी न बन जाऊं। तुम्हारी कलाई पर राखी बांधती हूं और प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी हों, शांति और आनंद में रहें। बहुत लंबा! प्यार से। गुड़िया दी।’सुशांत के फैंस भी हुए इमोशनलसुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 में मौत हो गई थीश्वेता के पोस्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को इमोशनल कर दिया है। एक फैन ने लिखा, ‘वो शांति में है, लेकिन हां वो आप सभी के साथ है… आपको देख रहा है। हंस रहा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘हम तुम्हें बहुत याद करते हैं सुशांत।’Adah Sharma ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का घर? फ्लैट को लेकर दी ये बड़ी जानकारी14 जून को सुशांत ने कहा था अलविदा14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। उनकी डेडबॉडी उनके फ्लैट में मिली थी। उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ टीवी सीरियल में दमदार एक्टिंग की थी और इसके बाद साल 2013 में ‘काई पो छे’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने ‘केदारनाथ’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राब्ता’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी मूवी ‘दिल बेचारा’ थी।