दादी शर्मीला टैगोर के साथ सारा अली खान ने किया क्यूट डांस, चाची सबा पटौदी ने लुटाया प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह कोई भी एक्टिविटी करती हैं, उसका अपडेट अमूमन फैन्स को देती ही हैं। हाल ही में विक्की कौशल के साथ उनकी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसका उन दोनों ने जमकर प्रमोशन किया था। साथ में कई मजेदार रील्स भी पोस्ट किए थे। अब सारा अली खान ने अपनी दादी शर्मिला टैगोर के साथ एक प्यारा-सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वो दोनों एक पुराने गाने पर एक्ट करते दिखाई दे रहे हैं।सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बड़ी अम्मा शर्मिला टैगोर भी नजर आ रही हैं। दोनों सेट पर साथ में एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में, सारा अली खान शर्मिला टैगोर की बांह पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, और दोनों ने एक तरफ चंद्रमा और दूसरी तरफ सूरज की किरणों की ओर इशारा कर रही हैं। बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का गाना ‘चंदा है तू मेरा सूरज है तू’ बज रहा है। सारा को अपनी दादी के कंधे पर सिर रखकर सुकून के पल बिताते हुए भी देखा गया।शर्मीला टैगोर के साथ सारा अली खानसारा को हल्के गुलाबी रंग के टैंक टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट्स और स्नीकर्स पहने देखा गया। वहीं, ब्लू डेनिम जींस के साथ फ्लोरल प्रिंट शर्ट में शर्मिला टैगोर स्टाइलिश दिखीं। वीडियो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘स्पेशल डे’। सारा की चाची सबा पटौदी ने पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया। एक फैन ने लिखा, ‘यह बहुत प्यारा है!’ जबकि दूसरे ने कमेंट किया, ‘कितना क्यूट है ये वीडियो।’Sara Ali Khan: सारा अली खान को शिव मंदिर में देख भड़के लोग, दी धमकी13 साल बाद पर्दे पर दिखी थीं शर्मीला टैगोरशर्मिला टैगोर को आखिरी बार मनोज बाजपेयी, सिमरन, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर के साथ ‘गुलमोहर’ में देखा गया था। इन्होंने 13 साल बाद उनकी बड़े पर्दे पर कमबैक किया था। इस बीच, सारा अली खान की हालिया फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वह अगली बार ‘ऐ वतन मेरे वतन’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘मर्डर मुबारक’ में दिखाई देंगी।