दो हफ्तों में ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बनी ‘गदर 2’, 14 दिनों में बजट से 423% अध‍िक कमाई

दो हफ्ते पहले रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर 2’ ने वाकई बॉक्‍स ऑफिस पर गदर मचा दिया। फिल्‍म ने 14 दिनों में अपने बजट से 423% अध‍िक की कमाई की है। हालांकि, बीते चार दिनों से फिल्‍म की कमाई में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है, जो चिंता का कारण है। दो हफ्तों में ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बनी ‘गदर 2’, 14 द‍िनों में बजट से 423% अध‍िक हुई कमाईहाइलाइट्ससनी देओल की ‘गदर 2’ ने मचाया धमाल, दो हफ्तों में की बजट से 423% अध‍िक कमाईदूसरे हफ्ते में ‘गदर 2’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को दी पटखनी, क्‍या बनेगी सबसे बड़ी फिल्‍म?शुक्रवार को रिलीज हो रही ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘किंग ऑफ कोठा’ बढ़ा सकती है ‘गदर 2’ की चिंतासनी देओल की ‘गदर 2’ को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्‍म ने नया इतिहास बनाया है। 14 दिनों में इस फिल्‍म ने जहां भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 419.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है, वहीं दूसरे हफ्ते की कमाई के मामले में इसने शाहरुख खान की ‘पठान’ को पटखनी दे दी है। अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का दर्शकों को 22 साल से इंतजार था और जब फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो क्रेज देखने लायक रहा। हालांकि, बीते चार दिनों से जिस तरह फिल्‍म की कमाई लगातार घट रही कमाई ने चिंता बढ़ा दी है। यदि यही हाल रहा तो बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बनने का सपना टूट सकता है।Gadar 2 Vs Pathaan Collection: ‘गदर 2’ का बजट महज 80 करोड़ रुपये है। यह फिल्‍म 14 दिनों में ही बॉक्‍स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बन चुकी है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ ने अपने दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। पहले हफ्ते में इस फिल्‍म ने 284.63 करोड़ रुपये कमाए थे। इस वक्‍त बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म ‘पठान’ है। ‘गदर 2’ ने दूसरे हफ्ते में शाहरुख खान की फिल्‍म को पटखनी दी है, क्‍योंकि ‘पठान’ ने अपने दूसरे हफ्ते में 94.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। इसमें भी हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने 91.50 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘गदर 2’ की कमाई दूसरे हफ्ते में 41.92% अध‍िक है। हिंदी में बॉलीवुड की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बनने के लिए ‘गदर 2’ को ‘पठान’ का 524.53 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ना होगा।’पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोणशुक्रवार को फिर 16% घटी ‘गदर 2’ की कमाईGadar 2 Collection Day 14: ‘गदर 2’ ने अपने दूसरे गुरुवार को बॉक्‍स ऑफिस पर 8.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। बुधवार की तुलना में यह -16% कम है। यही ‘गदर 2’ की सबसे बड़ी चिंता भी है, क्‍योंकि बीते सोमवार से ही फिल्‍म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, आगे वीकेंड पर शनिवार और रविवार को फिल्‍म की कमाई बढ़ने की पूरी उम्‍मीद है। भारत-पाकिस्‍तान के 70 के दशक के बैकड्रॉप पर इस फिल्‍म ने 14 दिनों में देश में 419.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और 494.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।14 दिनों में वलर्डवाइड 545 करोड़ पार पहुंची ‘गदर 2’Gadar 2 Worldwide Collection Day 14: सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्‍कर्ष शर्मा, स‍िमरत कौर और मनीष वाधवा जैसे सितारों से सजी ‘गदर 2’ का विदेशी बाजार में अच्‍छा खासा दबदबा है। 14 दिनों में विदेशी बाजार में फिल्‍म ने 51 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि दो हफ्तों में ‘गदर 2’ का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 545.60 करोड़ रुपये है। ‘गदर 2’ के पास अभी कमाई का वक्‍त है, लेकिन वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में यह ‘पठान’ के 1050.05 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्‍शन से अभी बहुत पीछे है।’गदर 2′ में सनी देओल और मनीष वाधवा’ड्रीम गर्ल 2′, ‘किंग ऑफ कोठा’ और ‘OMG 2’ ने बढ़ाई टेंशनशुक्रवार को आयुष्‍मान खुराना और अनन्‍या पांडे की ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी रिलीज हो रही है। पिछली फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल’ ने वर्ड ऑफ माउथ के बूते बढ़‍िया कमाई की थी, ऐसे में यदि यह नई फिल्‍म भी दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहती है तो यह ‘गदर 2’ के लिए परेशानी बन सकती है। इसके अलावा दुलकर सलमान की ‘किंग ऑफ कोठा’ भी हिंदी में रिलीज हो रही है। जबकि पहले से ही अक्षय कुमार और पंकज त्र‍िपाठी की ‘OMG 2’ एक सधी हुई रफ्तार में कमाई कर रही है। हालांकि, बीते चार दिनों में ‘OMG 2’ में भी लगातार गिरावट है, लेकिन ‘गदर 2′ के मुकाबले इस फिल्‍म की कमाई में आई कमी कम है।’गदर 2’ के लिए नामुमकिन सा है KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ को पछाड़नाशाहरुख खान की ‘पठान’ ने दो हफ्तों में 458.9 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। इसमें से हिंदी वर्जन में कमाई 442.50 करोड़ रुपये थी। ‘गदर 2’ ऐसे में कुल कमाई के मामले ‘पठान’ से पीछे चल रही है। यश की KGF 2 ने दो हफ्तों में 682.7 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने 803.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जाहिर तौर पर ‘गदर 2’ इन दोनों ही फिल्‍मों से अभी बहुत पीछे है।स्वपनल सोनल के बारे मेंNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें