‘निक जोनस बिल्कुल मेरे पापा की तरह, उन्हें मेरी सक्सेस से इनसिक्योरिटी नहीं होती’- प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार के रूप में जानी जाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई अर्थपूर्ण भूमिकाएं करने के बाद जब हॉलीवुड का रुख किया, तब हर कोई इसी सोच में था कि क्या वे परदेस में अपनी जमीन तलाश कर पाएंगी? तकरीबन एक दशक के बाद आज प्रियंका हॉलिवुड के प्रतिष्ठित प्रॉजेक्ट्स में लीड कर रही हैं। इन दिनों वे चर्चा में हैं, अपने इंटरनेशनल सीरीज सिटाडेल को लेकर। इस मुलाकात में वे अपनी सीरीज, बॉलिवुड-हॉलिवुड, अपने पति निक जोनस और अपनी बेटी मालती मेरी के बारे में दिल खोल कर बातें करती हैं।आपको हॉलीवुड में जाकर तकरीबन दस साल हो गए हैं, क्या आपको लगता है कि अब आपको वहां एक अभिनेत्री के रूप में मान्यता मिल गई है?-मुझे अभी भी लगता है कि वहां मुझे बहुत कुछ करना है। अभी बस मेरी शुरुआत है। दस साल लग गए मुझे लीड बनने के लिए। सिटाडेल के बाद मेरी एक हॉलिवुड फिल्म आ रही है। मेरी एक नई फिल्म आ रही है लव अगेन, जिसमे सेलीन डियोन और सैम ह्युगन जैसे कलाकार हैं। इसी महीने यह फिल्म रिलीज होगी। बॉलिवुड में आप यदि मेरे काम को देखेंगी,तो उम्दा निर्देशकों के साथ मैंने विविधतापूर्ण किरदार किए हैं। वैसा मौका मुझे अभी भी हॉलीवुड में नहीं मिल पाया है। आने वाले एक दशक में मैं वहां विविधतापूर्ण किरदार करना चाहूंगी।अपने सोशल मीडिया अकाउंट में आप लगातार भारतीय त्योहारों और परंपराओं का पालन करती नजर आती हैं?-मेरे लिए यह बहुत जरूरी था। एक दशक हो गया है, मुझे अमेरिका गए हुए और जब मैं वहां गई तो मैंने देखा अमेरिका में इंडियंस को लेकर एक सीमित सोच है कि भारतीय मतलब मेहंदी, जूलरी, सजना-संवारना आदि। यूएस में बहुत से भारतीय हैं, इसलिए वह हमारी संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित हैं, लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं था, तो वो बात मुझे अजीब लगती थी। स्टीरियोटाइप सोच थी हम भारतीयों को लेकर। दुप्पटे को वो लोग साड़ी बोलते हैं। सलवार- कमीज और लहंगे के बीच फर्क नहीं मालूम पड़ता है उन्हें। उन लोगों को मेरा नाम बोलना मुश्किल लगता था। ओप्रा (अमेरिकन होस्ट ओपरा विनफ्रे) बोल सकते हैं, लेकिन चोपड़ा नहीं, तो वो मेरे लिए बहुत जरूरी बात हो गई कि अपने जरिए मैं उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से अवगत कराऊं। अगर मुझे मौका मिल रहा है एंटरटेनमेंट में आगे जाने का,तो उस देश को अपने कल्चर के बारे में सिखा सकूं, इसलिए मैंने अपना रेस्टोरेंट भी खोला ताकि आप भारतीयों का अच्छा खाना भी देख सकें और उनकी खास मेहमान नवाजी भी। अब मैं अमेजॉन प्राइम के साथ प्रॉडक्शन कर रही हूं। भारतीय कहानियां बता रही हूं और भारतीयों को कैमरे के पीछे भी जोड़ रही हूं, तो यह मेरे लिए बहुत जरूरी था अपनी संस्कृति के बारे में लोगों को सिखाऊं, यही वजह है कि मैं हॉलिवुड में दिवाली और होली पार्टी का आयोजन करती हूं।अभी हाल ही में आपके और आपके पति निक जोनस के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं, जहां वे आपके कपड़ो को ठीक कर रहे हैं, आपको शूट कर रहे हैं, उन वीडियोज में बहुत प्यार और फिक्र नजर आ रही है, वे आपको कैसे कॉम्प्लिमेंट करते हैं?-अपने पति के बारे में मैं इस बात की तारीफ जरूर करूंगी कि मेरी जिंदगी में जब भी कुछ अच्छा होता है,तो सबसे ज्यादा वो खुश होते हैं। जब सिटाडेल का प्रीमियर हुआ था। वो न्यूयॉर्क में थे। वहां से भी वह मुझे सिटाडेल की तस्वीरें शेयर करके बोल रहे थे कि तुम लोग कितने अच्छे लग रहे हो और क्या प्रीमियर में हो रहा है। वो अपनी अपनी अल्बम प्रमोट कर रहे थे, लेकिन उनको मेरे काम में भी पूरी रुचि है। मैं जब भी बाहर जाती हूं, अगर निक मेरे साथ गाड़ी में हैं, तो फिर कोई सिक्योरिटी मेरे साथ नहीं होती है। रात में जब मैं घर लौटती हूं, तो मेरे बालों से एक्सटेंशन निक ही निकालते हैं। रेड कारपेट में जब भी हम साथ जाते हैं, वह साइड होकर जरूर मुझे कहते हैं कि तुम अपनी सोलो पिक्चर ले लो। जब कोई मेरे काम की तारीफ करता है, तो सबसे ज्यादा वही खुश होते हैं। जब भी वह मेरे साथ भारत आते हैं। यहां के लोगों और मीडिया का प्यार देखकर बहुत खुश हो जाते हैं। अक्सर कहते हैं कि उन्हें इस बात का बहुत गर्व है कि मैं उनकी पत्नी हूं। इस तरह का पार्टनर जिंदगी में होना बहुत जरूरी है। मेरे डैड भी मेरी मॉम के साथ ऐसे ही थे। मेरी मॉम भी पापा की तरह बहुत सफल डॉक्टर थी। कभी भी कोई असुरक्षा की भावना नहीं थी। हमेशा सपोर्टिंव। पूरी दुनिया में पुरुषसत्ता को ही अहमियत दी जाती है। हमें सिखाया जाता है कि आदमी का ख्याल कैसे रखा जाता है। मैं बताना चाहूंगी कि मुझे हर दिन सुबह की कॉफी निक बनाकर देते हैं।मदरहुड ने आपको कितना संवारा है?-जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज है मदरहुड। मुझमें धैर्य बहुत आ गया है। स्थिरता आ गई है। पहले मैं हमेशा बेचैन रहती थी। अभी वो बेचैनी नहीं है। अभी मुझे मालूम है सब कुछ मालती के बारे में है।आपकी हालिया इंटरनेशनल सीरीज में आप एक्शन करती नजर आईं, कैसा अनुभव था? आम तौर पर हम एक्शन के लिए हॉलीवुड के जेम्स बॉन्ड टाइप किरदारों को महारथी मानते हैं।- मेरा नाडिया का किरदार बहुत ज्यादा बॉन्ड की तरह ही है। वो इंस्पिरेशन भी उसके लिए था। जो बहुत खास बात इस शो की है, वो ये है कि इस सीरीज के निर्देशक जो रूसो ब्रदर्स हैं। वो चाहते थे कि रिचर्ड का और मेरा किरदार दोनों एक बराबर हों। फिर चाहे वो एक एक्शन सीन की क्यों ना हो। हमें इसकी आदत है कि लड़कियां गन-वन ले लेंगी। एक दो पंच मार लेंगी, लेकिन हीरो जो हैं, वो सबसे ज्यादा एक्शन करते हैं, लेकिन इस शो में ये नहीं है। मुझे बहुत ही बड़ा ओहदा मिला है। मुझे बहुत काम करने को मिला है। मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मुझे इतना काबिल समझा गया है।हॉलीवुड में आप बॉलीवुड की क्या चीजें सबसे ज्यादा मिस करती हैं?-मैं अपनी भाषा मिस करती हूं। जब भी कोई बॉलिवुड से वहां आता है, तो मुझसे जरूर मिलता है। मुझे कॉल आता है, पीसी हम तुम्हारे शहर एलए में हैं, तो मेरी हिंदी फूट-फूट कर निकलती है। हिंदी भाषा में एक्टिंग करना मिस करती हूं। निश्चित तौर पर डांस करना मिस करती हूं। संगीत भी मिस करती हूं।