भारी हाय-तौबा के बाद ‘ओह माय गॉड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सेंसर बोर्ड ने सेक्स एजुकेशन पर बनी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म को 27 बदलाव के बाद एडल्ट सर्टिफिकेट दिया। जबकि संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में से 12+ सर्टिकफकेट के साथ नो कट्स रिलीज मिली। बीते 13 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ‘OMG 2’ ने देश में 123.72 करोड़ रुपये कमा लिए है। फिल्म देखकर हर कोई दंग है कि आखिर बच्चों के लिए इतनी जरूरी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘एडल्ट’ कैसे मान लिया। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस बाबत सेंसर बोर्ड को कोसा भी है। लेकिन अब एक खुशखबरी इस फिल्म की OTT रिलीज को लेकर आ रही है, जहां इसका अनकट वर्जन स्ट्रीम किया जाएगा।’OMG 2′ के डायरेक्टर अमित राय फिल्म में करवाए गए 27 बदलाव और A सर्टिफिकेट से बड़े नाराज हैं। वह कहते हैं, ‘हमारा दिल टूट गया है, क्योंकि हमने यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों के लिए बनाई थी। हमने उनसे U/A सर्टिफिकेट के लिए भीख मांगी, ताकि बच्चे भी इस फिल्म को देख सकें। लेकिन उन्होंने नहीं दिया। हमने उन्हें मनाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन फिर फिल्म को दो दर्जन से अधिक मॉडिफिकेशन के बाद रिलीज करना पड़ा।”ओमएजी 2’ के डायरेक्टर अमित राय’हमारी फिल्म कहीं से भी अश्लील नहीं है’न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ को दिए इंटरव्यू में अमित राय ने आगे कहा, ‘हमें इस बात की बड़ी खुशी है कि दर्शकों ने फिल्म को प्यार दिया है। फिल्म बनाने की हमारी मंशा पूरी तरह पवित्र थी। कोई भी दर्शकों का दिल नहीं तोड़ना चाहता। हमने फिल्म इस तरह बनाई है कि यह देखने और सुनने में कहीं से भी अश्लील नहीं लगे। हमने इसमें वास्तविकता की बात की, लेकिन इसे भी सौहार्द और मीठे अंदाज में दिखाया है।”ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठीअमित राय बोले- ओटीटी पर लाएंगे ऑरिजनल फिल्मअमित राय ने आगे ‘OMG 2’ की OTT पर रिलीज को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘हमने तय किया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हम दर्शकों के लिए ऑरिजनल फिल्म लेकर आएंगे। वो फिल्म जो सेंसर बोर्ड दिखाना नहीं चाहता था। लेकिन अब दर्शकों ने फिल्म देखी है और अपना फैसला सुना दिया है। अगर सेंसर बोर्ड कोई चीज नहीं समझ रही है, तो हम इस पर क्या ही कहें।’Chandrayaan 3: चांद नहीं होगा तो क्या होगा? चंद्रमा में बढ़ गई है दिलचस्पी तो देख डालिए ये 5 डॉक्यूमेंट्रीजGadar 2 OTT Release: सनी देओल की 'गदर 2' OTT पर देखने का है प्लान, जान लीजिए कहां और कब रिलीज होगी फिल्मसितंबर के अंत तक OTT पर रिलीज हो सकती है ‘OMG 2’OMG 2 on Jio Cinema: जहां तक OTT पर फिल्म की रिलीज की बात है, तो हर फिल्म को थिएटर में रिलीज के बाद 4 हफ्ते का इंतजार करना होता है। इसके बाद ही फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स ने OTT पर ‘OMG 2’ की रिलीज की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन समझा जा रहा है यह सितंबर महीने के आखिर तक Jio Cinema पर रिलीज हो जाएगी। वो भी UNCUT वर्जन में।