जितेंद्र कुमार, जिन्हें प्यार से सभी ‘जीतू भैया’ कहते हैं, वो बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं, लेकिन उन्हें पहचान छोटे पर्दे यानी यूट्यूब और वेब सीरीज की दुनिया से मिली। वो IIT खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनके अंदर एक्टिंग करने का कीड़ा कुलबुलाने लगा। उन्होंने कई स्टेज प्ले किए। इसी दौरान उनकी मुलाकात बिस्वापति सरकार से हुई। बिस्वापति ‘द वायरल फीवर’ के राइटर और एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर थे। उन्होंने जितेंद्र को साल 2012 में TVF ज्वॉइन करने के लिए इनवाइट किया था और बस यहीं से उनकी किस्मत बदल गई।Jitendra Kumar Web Series: जितेंद्र कुमार ने ‘पंचायत’ से लेकर ‘कोटा फैक्ट्री’ सहित तमाम वेब सीरीज में काम किया है। हम आपको उनकी पांच फेमस और हिट शोज के बारे में बताएंगे। लेकिन उससे पहले थोड़ा जितेंद्र के बारे में जान लीजिए। उन्होंने साल 2013 में ‘मुन्ना जज्बाती: द क्यू-तियापा इंटर्न’ से शुरुआत की। उनकी पहली सीरीज ही वायरल हो गई और 3 मिलियन व्यूज से ज्यादा क्रॉस कर गई। इसके बाद उन्होंने TVF के कई वीडियोज में कई किरदार निभाए। जैसे- Tech Conversations With Dad, ए डे विद, टीवीएफ बैचलर्स, कोटा फैक्ट्री।1. पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series)- अमेजन प्राइम वीडियो’पंचायत’ जितेंद्र कुमार की फेमस वेब सीरीज है। ये एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे द वायरल फीवर ने क्रिएट किया है और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। स्क्रिप्ट चंदन कुमार की हैऔर दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैजल मलिक और सुनिता राजवर हैं।New OTT Release: 'गन्स एंड गुलाब्स' से 'ताली' तक, इस वीकेंड 10 तगड़ी फिल्में और वेब सीरीज, क्या देखेंगे आप?Shweta Tripathi Web Series: दिल दहला देंगी OTT स्टार श्वेता त्रिपाठी की ये 5 वेब सीरीज, कौन सी देखी है आपने?2. कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज (Kota Factory Web Series)- नेटफ्लिक्सजितेंद्र कुमार की एक और वेब सीरीज Kota Factory भी बहुत हिट है। इसे सौरभ खन्ना ने क्रिएट किया है। डायरेक्टर राघव सुब्बू हैं और द वायरल फीवर के अरुनभ कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। कहानी राजस्थान के कोटा की है, जो कोचिंग सेंटर्स का हब है और वहां खासतौर से आईआईटी की तैयारी होती है। शो में जितेंद्र कुमार के अलावा अहसास चन्ना, आलम खान, रंजन राज, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह ने अहम किरदार निभाया है।3. पिचर्स (TVF Pitchers)- जी5इस शो में जितेंद्र कुमार को काफी पसंद किया गया था। साथ ही शो की कहानी को भी। इसमें नवीन कस्तूरिया, अरुनभ कुमार, अभय महाजन, रिद्धि डोगरा और मानवी गागरू भी नजर आए। इसके दो सीजन आ चुके हैं।4. बैचलर्स (Bachelors)- यूट्यूबइस शो के दूसरे सीजन में जितेंद्र कुमार थे। वो इस शो में भी ‘जीतू’ बने थे। ये शो साल 2017 में आया था और यूथ के बीच काफी पॉप्युलर हुआ था।5. Cheesecake- MX प्लेयरये शो साल 2019 में आया था। जितेंद्र कुमार को नील के किरदार में देखा गया था। इसमें दो कपल की दिलचस्प, फनी और इमोशनल कहानी दिखाई गई थी।