Curated by अर्चना सिंह | Navbharat Times | Updated: 8 May 2023, 2:46 pmवो दौर था 90 के दशक का, जब उस जमाने के युवा दिलों की धड़कनें हुआ करती थीं रवीना टंडन। तब रवीना को लोग ‘टिप टिप गर्ल’ कहकर भी बुलाने लगे थे। यलो साड़ी में इस गाने पर रवीना ने स्क्रीन पर जैसे हंगामा मचा डाला था। जहां रवीना लाखों दिलों की धड़कनें हुआ करती थीं वहीं उनके दिल की धड़कन बन चुके थे अक्षय कुमार।