पचास के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस रही यह बच्ची, हमेशा साथ रहता था पर्सनल बॉडीगार्ड, क्या आपने पहचाना? – actress madhubala childhood picture goes viral birth anniversary on feb 14 valentines day

यह मासूम सी दिखने वाली बच्ची कौन है, बता सकते हैं? यह अपने जमाने की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार थी। यही नहीं, इस बच्ची को बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस बताया जाता है, जिसका पर्सनल बॉडीगार्ड था। क्या आप बता सकते हैं कि यह कौन है? चलिए थोड़ा सा हिंट और देते हैं। इस बच्ची ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 40 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। देखते ही देखते यह बच्ची बड़े होने पर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में छा गई थी।इस बच्ची का 14 फरवरी को जन्मदिन है। अब भी अगर आप अंदाजा नहीं लगा पाए कि हम किसकी बात कर रहे हैं तो चलिए बता देते हैं। यह तस्वीर एक्ट्रेस मधुबाला के बचपन की है। मधुबाला अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 1969 में उनकी मौत हो गई थी। मधुबाला 14 फरवरी (actress Madhubala birth anniversary) को पैदा हुई थीं। वो दिन जिसे प्यार का प्रतीक माना जाता है। 14 फरवरी को मधुबाला की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। यानी आज मधुबाला हमारे बीच होतीं तो 90 साल की होतीं। लेकिन उनके दिल ने ही उनकी जान ले ली।Madhubala: ‘दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी में प्लीज मिर्च-मसाला मत लगाइए’, बायोपिक ने बढ़ाई बहन की टेंशनमुमताज जहान बेगम दहलवी बनीं मधुबालाMadhubala का बचपन का नाम मुमताज जहान बेगम दहलवी था। लेकिन जब वह फिल्मों में कदम रख रही थीं तो एक्ट्रेस देविका रानी ने उन्हें मधुबाला नाम दिया। बीस साल से भी लंबे करियर में मधुबाला ने 60 फिल्में कीं। बीमारी की वजह से मधुबाला की हालत खराब होती चली गई और फिर 1969 में उनका निधन हो गया। मधुबाला के दिल में बचपन से ही छेद था। इसकी वजह से मधुबाला का सांस लेने में तकलीफ होती थी। इलाज के बाद भी मधुबाला ठीक नहीं हो सकीं और चल बसीं।फिल्में पिटीं तो कैलाश पर्वत चले गए थे प्रेम नाथ, डिप्रेशन के बाद किया ऐसा कमबैक बन गए सबसे महंगे एक्टरपरिवार को पसंद नहीं थी एक्टिंगमधुबाला अपने भाई-बहनों में पांचवे नंबर पर थीं। उनका लालन-पालन दिल्ली में ही हुआ। चूंकि परिवार काफी रूढ़िवादी विचारों का था, इसलिए मधुबाला या उनकी कोई भी बहन स्कूल पढ़ने नहीं जा सकी। सिर्फ एक बहन जाहिदा ही पढ़ पाईं। मधुबाला को बचपन से एक्टिंग का शौक था। वह कोई भी सीन पकड़तीं और मां के सामने एक्टिंग करना शुरू कर देतीं। मधुबाला के अब्बू नहीं चाहते थे कि बेटी एक्टिंग में जाए। लेकिन मधुबाला ने तय कर लिया था कि करियर फिल्मों में ही बनाना है।तबस्सुम को मधुबाला ने दी थी फिल्मों में न लौटने की सलाह, कहा था- मां-बाप के चक्कर में नहीं बन पाओगी बड़ी स्टार7 साल की उम्र में करियर शुरू, मिलता गया स्टारडममधुबाला ने फिर 7 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में खुर्शीद अनवर के कंपोजिशन गाने शुरू किए। फिल्मों में मधुबाला ने 1942 में डेब्यू किया और छा गईं। शुरुआत की फिल्मों में मधुबाला ने छोटे-मोटे रोल किए। लेकिन 1949 में आई फिल्म ‘दौलत’ में मधुबाला को करियर का पहला लीड रोल मिला। इसके बाद वह ‘नील कमल’, ‘लाल दुपट्टा’, ‘महल’, ‘दुलारी’, ‘शहंशाह’ और ‘नया दौर’ समेत कई फिल्में कीं। फिल्म ‘मुगले-ए-आजम’ मधुबाला के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। उन्होंने दिलीप कुमार से लेकर प्रेमनाथ के साथ कई फिल्में कीं।