ऐसा लग रहा है कि सारा अली खान और विक्की कौशल की मूवी ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरल स्टोरी’ और ‘फास्ट एक्स’ का काम तमाम कर देगी! ऐसा हम नहीं बोल रहे, बल्कि आंकड़े तो इसकी तरफ ही इशारा कर रहे हैं। 2 जून, शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने दोनों ही मूवीज के कलेक्शन पर असर डाला है। अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ अब डगमगा गई है तो ‘फास्ट एक्स’ का भी कुछ ऐसा ही हाल हो रहा है। आइये जानते हैं दोनों फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा।The Kerala Story Box Office Collection Day 29Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ ने 29वें दिन शुक्रवार को सभी भाषाओं में 1.00 करोड़ रुपये (अनुमानित आंकड़ा) का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 232.72 करोड़ रुपये है। चौथे हफ्ते तक कमाई में -56.29% गिरावट दर्ज हुई है और शुक्रवार को पांचवे हफ्ते की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 28वें दिन तक 286.5 करोड़ की कमाई हुई है।Fast X Box Office Collection Day 16विन डीजल की फिल्म ‘फास्ट एक्स’ की बात करें तो इसने 15वें दिन 1.75 करोड़ कमाए थे और इसका कुल कलेक्शन 101.90 करोड़ रुपये था। अब 16वें दिन, शुक्रवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में 1 करोड़ रुपये (अनुमानित आंकड़ा) कमाए हैं। इसका कुल कलेक्शन 102.50 करोड़ रुपये है।Box Office: हर दिन ‘द केरल स्टोरी’ को पीछे छोड़ रही है ‘फास्ट X’, अब 250 करोड़ का आंकड़ा छूना हुआ मुश्किल!19 मई को रिलीज हुई थी फिल्म19 मई 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई Fast X को लुइस लेटरियर ने डायरेक्ट किया है। इसमें विन डीजल, जेसन मोमोआ, जॉन सीना, ब्री लार्सन, चार्लीज थेरॉन, मिशेल रोड्रिग्ज, नथाली इमैनुएल और रीटा मोरेनो ने अहम भूमिका निभाई है।’जरा हटके जरा बचके’ करेगी कमाल?अब बात करें लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की तो इसने ओपनिंग डे पर 5.50 से 6 करोड़ रुपये से शुरूआत की है। इसका मुकाबला स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ फिल्म से भी है। खैर। माना जा रहा है कि अगर ZHZB ने अच्छी कमाई की तो ओपनिंग वीकेंड में 20 से 22 करोड़ का अच्छा कलेक्शन कर लेगी। खैर। ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।Box Office: गिरने लगी है ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई तो ‘फास्ट X’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तो उड़ा देगा होशइस महीने बॉक्स ऑफिस का बदलेगा फेर!इस महीने बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की ‘आदिपुरुष’ है, जो 16 जून को दस्तक देगी। 23 जून को अजय देवगन की ‘मैदान, कार्तिक की ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी 29 जून को रिलीज हो रही है।