प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज हुई और वही हुआ जिसका डर था। फिल्म के टीजर और ट्रेलर पर लोगों के नेगेटिव रिएक्शंस खूब आए थे। अब फिल्म रिलीज के बाद ये सिलसिला अब तक बरकरार है। हालांकि, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई को देखें तो ऐसा लगता है कि इन चीजों का बॉक्स ऑफिस पर बहुत असर नहीं पड़ा है। वहीं बड़ी बात ये है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग की बदौलत अपने पहले वीकेंड पर जो शानदार कमाई की थी, वो अब बड़ी तेजी से नीच आ चुकी है। इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को अब तक की सबसे कम कमाई की है।ओम राउट निर्देशित इस फिल्म Adipurush को लेकर लंबे समय से चर्चा थी। ये फिल्म साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में गिनी जा रही थी। लेकिन जब से फिल्म रिलीज हुई है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले हैं। अधिकतर लोगों ने इस फिल्म के किरदारों और डायलॉग्स पर अपनी आपत्ति भी जताई है। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म के उन डायलॉग्स को बदलने का भी वादा किया था जिनपर लोगों को कड़ी आपत्ति थी। बुधवार शाम को इस फिल्म का वीडियो क्लिप भी लीक हुआ जिसमें हनुमान जी के किरदार का वो डायलॉग बदला हुआ सुनाई दे रहा है, जिसपर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा उतारा था। खैर, इन सबके बीच गुरुवार को हुआ फिल्म का कलेक्शन भी अब सामने आ गया है, जो बेहद कम रहा। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने छठे दिन महज 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।Adipurush और मनोज मुंतशिर पर बुरी तरह भड़के ‘रामायण’ वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागरबुधवार को ‘आदिपुरुष’ की कमाई सबसे कम हुई’आदिपुरुष’ ने जहां पांचवें दिन 10.7 करोड़ (हिन्दी मे 5.5 करोड़, तेलुगू 4.7 करोड़) की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी, वहीं छठे दिन और नीचे 7.50 करोड़ पर आ गई है। फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा मेकर्स को परेशान कर सकता है। कुल मिलाकर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 255.30 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। बताया जाता है कि फिल्म को बनाने में करीब 500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वहीं पांच दिनों में इस फिल्म मे वर्ल्डवाइड 395 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।Adipurush में रावण के रूप में सैफ अली खान को देखकर बौखलाए Mukesh Khannaसिनामाघरों में छठे दिन ‘आदिपुरुष’ की ऑक्यूपेंसीSacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिनामाघरों में इस फिल्म की छठे दिन हिन्दी में ऑक्यूपेंसी 9.44% रही, जहां मॉर्निंग शोज़ में 7.10%, दोपहर के शोज़ में 9.47%, ईवनिंग शोज़ में 10.62% और नाइट में 10.56% ऑक्यूपेंसी रही है।Exclusive: ‘आदिपुरुष’ देख ‘लक्ष्मण’ Sunil Lahri ने बताया, ओम राउत ने कैसे और कहां-कहां किया ब्लंडर’आदिपुरुष’ के बदले हुए डायलॉग का वीडियो लीकयहां सिनेमा लवर्स को बताना चाहेंगे कि फिल्म का एक लीक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो फिल्म में हुई एडिटिंग के बाद का है, जिसमें हनुमान जी के किरदार का डायलॉग बदला हुआ नजर आ रहा है। इस सीन में पहले जो डायलॉग था ‘कपड़ा तेरे बाप का…तो जलेगी भी तेरे बाप की’ इसे बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का …तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया गया है।