भाईसाहब! फिल्में-वेब सीरीज छोड़िए, राधिका आप्टे की ये 3 शॉर्ट मूवीज देख झन्ना जाएगा दिमाग

राधिका आप्टे अपनी बोल्ड और बेबाक पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। एक्टिंग तो एकदम एक नंबर है। इस मामले में उनका कोई सानी नहीं है। चाहे फिल्में हों या वेब सीरीज, लीड रोल हो या फिर सपोर्टिंग, वो हर किरदार को खुद में ढाल लेती हैं। ‘अंधाधुन’, ‘मांझी’, ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘पैडमैन’ जैसी कई फिल्मों में हमने उनकी दमदार एक्टिंग तो देखी है, लेकिन क्या आपने उनकी जबरदस्त शॉर्ट मूवीज देखी हैं? और तो और, उन्होंने वेब सीरीज में भी कमाल का काम किया है। आइये उनके 38वें बर्थडे पर उनकी इन शॉर्ट मूवीज और वेब सीरीज पर नजर डालते हैं।और हां, इन शॉर्ट फिल्मों को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। बहुत कम वक्त में आपको जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साध धांसू कहानी भी देखने को मिलेगी। इस लिस्ट में ‘कृति’ और ‘अहिल्या’ का नाम शामिल है।राधिका आप्टे की Mrs Undercover के इन सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, डबल मीनिंग डायलॉग भी हुए म्यूटMythological Web Series: फिल्मों की तरह, इन 5 वेब सीरीज में भी है माइथोलॉजी का कनेक्शन, आपने कौन-सी नहीं देखी?1. कृति (Kriti)ये शॉर्ट मूवी 7 साल पहले आई थी। इसमें राधिका आप्टे के साथ-साथ मनोज बाजपेयी जैसे धुरंधर एक्टर भी हैं। नेहा शर्मा भी नजर आई हैं। आधी फिल्म एक कमरे में ही शूट हुई है। राधिका और मनोज आमने-सामने बैठकर पूरी बात करते हैं। कहानी सस्पेंस से भरी हुई है। 18 मिनट 50 सेकेंड के वीडियो में ही आपको एक बॉलीवुड फिल्म से ज्यादा मसाला मिलेगा। और आखिरी में जो ट्विस्ट है, वो आपके दिमाग के पुर्जे खोल देगा।कहां देखें- यूट्यूब2. अहिल्या (Ahalya)राधिका आप्टे की ये शॉर्ट मूवी साल 2015 में आई थी। 14 मिनट के इस वीडियो में भाईसाहब जबरदस्त सस्पेंस और रोमांच है। इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। यूट्यूब पर इस मिस्ट्री थ्रिलर मूवी को 22 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। फिल्म में राधिका के अलावा सौमित्रा चटर्जी और टाटा रॉय चौधरी भी हैं।कहां देखें- यूट्यूब3. That Day After Everydayआधे घंटे से भी कम इस शॉर्ट मूवी को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है और नितिन भारद्वाज ने लिखा है। कास्ट में संध्या मृदुल, गीतांजलि थापा और Aranya Kaur भी हैं। कहानी उन औरतों की, जो मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। घर चलाने के लिए बाहर काम करती हैं। उन्हें रास्ते से लेकर ऑफिस तक में अलग-अलग तरीकों से हैरेसमेंट का सामना करना पड़ता है। वे चुप रहती हैं, लेकिन जब आवाज उठाती हैं तो हर कोई डर के मारे कांप जाता है।कहां देखें- यूट्यूबहिंदी, तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों में काम करने के अलावा राधिका ने वेब सीरीज में भी जबरदस्त काम किया है। आइये जानते हैं उनकी बेस्ट वेब सीरीज कौन सी हैं और आप इन्हें कहां देख सकते हैं।Nawazuddin Siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेटी की पहली झलक आई सामने, लोग बोले ‘ये तो राधिका आप्टे है’1. सेक्रेड गेम्स (सीजन 1)किरदार- अंजलि माथुरभाषा- हिंदीकहां देखें- नेटफ्लिक्स2. Ghoulकिरदार- निदा रहीमभाषा- हिंदी/इंग्लिशकहां देखें- नेटफ्लिक्स3. OK Computerकिरदार- लक्ष्मी सूरीभाषा- हिंदीकहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार4. मेड इन हेवन (सीजन 2)किरदार- पल्लवी मेंकेभाषा- हिंदीकहां देखें- प्राइम वीडियो