भारत के डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ (Writing With Fire) ने 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2022) की अंतिम नॉमिनेशंस लिस्ट में जगह बनाई है। ट्रेसी एलिस रॉस और लेसली जॉर्डन ने मंगलवार शाम को ‘अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के ट्विटर अकाउंट पर इस नॉमिनेशंस की घोषणा की। रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित ‘राइटिंग विद फायर’ में ‘खबर लहरिया’ के उत्थान की कहानी बयान की गई है, जो दलित महिलाओं द्वारा निकाला जा रहा भारत का एकमात्र अखबार है। इस डॉक्यूमेंट्री में दलित महिलाओं के एक समूह की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने अपनी मुख्य संवाददाता मीरा के नेतृत्व में अखबार को प्रासंगिक रखने के उद्देश्य से उसे प्रिंट से डिजिटल माध्यम में लाया। Oscars 2022 nominations List: ये फिल्में और सितारे हुए नॉमिनेट, ‘जय भीम’ और ‘मराक्कर’ लिस्ट से बाहरऑस्कर अवॉर्ड्स सेरिमनी का आयोजन मार्च 27 को लॉस ऐंजलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री के को-डायरेक्टर घोष ने कहा, ‘हम काफी खुश हैं। यह हमारे लिए और भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा क्षण है।’