भारत और पाकिस्‍तान में 22 बार बन चुकी है ‘देवदास’, 95 साल पहले साइलेंट मूवी से हुई थी शुरुआत

‘देवदास’ फिल्म का नाम लिया जाए तो आपके जहन में किसकी इमेज बनती है? सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और आंखों से बड़े-बड़े आंसू टपकाते शाहरुख खान की या फिर गले में मफलर डाले और हाथों में जाम थामे दिलीप कुमार साहब की! दोनों ही कलाकारों ने अपनी-अपनी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की। दोनों की फिल्में यादगार रहीं और लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ गईं। आपको ये बात तो पता होगी कि शाहरुख खान की फिल्म, दिलीप कुमार की क्लासिक ‘देवदास’ की रीमेक थी। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस मूवी के अब तक 22 रीमेक बन चुके हैं! हो गए ना दंग? चलिए आपको ये भी बता दें कि फिल्में तो फिल्में, ‘देवदास’ पर वेब सीरीज भी बन चुकी है। ‘फिल्मी फ्राइडे’ सेगमेंट में आइए जानते हैं कि इसकी शुरुआत आखिर हुई कहां से हुई।ये इतिहास काफी पुराना है। ‘देवदास’ शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित एक बंगाली रोमांस उपन्यास है। कहानी विरह (अलगाव) की है। बचपन का प्यार पारो, प्यार करने वाली वेश्या चंद्रमुखी और आदर्श प्रेमी देवदास! इस नॉवेल पर आधारित पहली फिल्म साल 1928 में बनाई गई थी, जोकि एक साइलेंट मूवी थी। डायरेक्टर नरेश मित्रा थे। Phani Burma ने देवदास, Tarakbala ने पार्वती और Niharbala ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था।जब पहली बार बना ‘देवदास’ का रीमेक’देवदास’ फिल्मइसके बाद 1935 में इसका रीमेक बनाया गया। बंगाली भाषा में। पीसी बरुआ यानी प्रमथेश बरुआ फिल्म के डायरेक्टर थे और देवदास भी वो ही बने थे। उनकी बीवी जमुना बरुआ पार्वती बनी थीं और चंद्रवती देवी ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था। एक साल बाद ही पीसी बरुआ ने हिंदुस्तानी भाषा (हिंदी-उर्दू) में ‘देवदास’ का रीमेक बनाया। इसमें केएल सहगल, जमुना बरुआ और राजकुमारी लीड रोल में थे। इसके बाद 1937 में पीसी बरुआ ने असमिया लैंग्वेज में यही फिल्म बनाई। इसमें फानी शर्मा, जुबैदा और मोहिनी थे।आनंद बख्शी के &amp#39;ईगो&amp#39; के कारण लटक गई थी &amp#39;कच्चे धागे&amp#39;, नुसरत फतेह अली की हालत देख आंखों में आ गए थे आंसूFilmy Friday: सलमान खान ने ठुकरा दिया था &amp#39;तेरे नाम&amp#39; का ऑफर, शिल्पा शेट्टी और 18 हजार रुपये ने बदल दिया सबकुछएक साल में रिलीज हुईं दो ‘देवदास’साल 1953 में तो एक ही साल में दो ‘देवदास’ रिलीज हुईं। एक तेलुगू में और दूसरी तमिल भाषा में। दोनों के ही डायरेक्टर Vedantam Raghavayya थे। कास्ट भी सेम थी। अक्किनेनी नागेश्वर राव, सावित्री और ललिता।दिलीप कुमार की ‘देवदास’ रही हिटदिलीप कुमार की ‘देवदास’साल 1955 में ‘देवदास’ को जबरदस्त सफलता मिली, जब हिंदी भाषा में बनी और इसमें दिलीप कुमार, सुचित्रा सेन और वैजयंतीमाला ने दमदार एक्टिंग की। डायरेक्शन बिमल रॉय का था।पाकिस्तान में दो बार बन चुकी है ‘देवदास’क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में भी ‘देवदास’ का रीमेक बन चुका है? जी हां साल 1965 में ख्वाजा सरफराज के डायरेक्शन में हबीब तालिश, शमीम आरा और नय्यर सुल्ताना ने एक्टिंग की थी। फिल्म उर्दू भाषा में बनाई गई थी। फिर साल 2010 में इसे इकबाल कश्मीरी ने बनाया था। नदीम शाह ने देवदास, जारा शेख ने पार्वती और मीरा ने चंद्रमुखी का करिदार निभाया।अमिताभ बच्चन की फिल्म इंस्पायर्ड थीअमिताभ बच्चन की ‘मुकद्दर का सिकंदर’इसके बाद 1974 में फिर से तेलुगू भाषा में ‘देवदास’ बनाई गई। फिर 1978 में प्रकाश मेहरा ने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ बनाई, जिसका नाम भले ही अलग था, अंदाज भले ही अलग था, लेकिन प्लॉट और कहानी वही थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, राखी और रेखा थे। ये ‘देवदास’ की रीमेक नहीं थी, लेकिन इससे इंस्पायर्ड जरूर थी।अमिताभ की फिल्म के भी बने रीमेक1979 में बंगाली भाषा में फिर से ‘देवदास’ का रीमेक बनाया गया। 1980 में तेलुगू में ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का रीमेक बनाया गया। 1981 में तमिल में भी ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का रीमेक बना। 1982 में बंगाली (बांग्लादेशी फिल्म), 1989 में मलयालम और 2002 में बंगाली में फिर से फिल्म का रीमेक बनाया गया।शाहरुख खान की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्डशाहरुख खान की ‘देवदास’दिलीप कुमार की देवदास के बाद साल 2002 में ही संजय लीला भंसाली ने ‘देवदास’ बनाई और बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए। शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की दमदार एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है। फिल्म के गाने आज भी फेमस हैं।’देवदास’ का मॉर्डन वर्जनसाल 2004 में परमब्रता चटर्जी ने बंगाली भाषा में देवदास का रीमेक बनाया। इसके बाद साल 2009 में आजकल के जमाने के हिसाब से ‘देवदास’ का मॉर्डन वर्जन बनाया गया। इसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। नाम रखा ‘देव डी’। स्टार्स थे अभय देओल, माही गिल और कल्कि कोचलिन।वेब सीरीज में भी छाई ‘देवदास’ की कहानीसाल 2013 में बंगाली भाषा में रीमेक बनाया गया। साल 2017 में फिर से फिल्म बनी, लेकिन मॉर्डन वर्जन था। नाम भी थोड़ा बदला गया, ‘देवी’। फिल्मों के बाद वेब सीरीज की बारी आई। साल 2017 में ही ‘देव डीडी’ बनाई गई। इसे केन घोष ने हिंदी भाषा में बनाया। Asheema Vardaan, अखिल कपूर और संजय सूरी लीड रोल में थे। फिर साल 2018 में सुधीर मिश्रा ने ‘देवदास’ का मॉर्डन वर्जन बनाया। नाम रखा ‘दास देव’। इसमें राहुल भट्ट, रिचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी हैं।और भी हैं दिलचस्प किस्से:- गुरुदत्त की फिल्म ‘कागज के फूल’ (1959) में एक सीन में दत्त साहब ‘देवदास’ फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसमें वहीदा रहमान पारो की भूमिका निभा रही हैं।- ‘हाथ की सफाई’ (1974) में फिल्म का एक गाना देवदास नाटक के बारे में है, जिसमें रणधीर कपूर देवदास और हेमा मालिनी चंद्रमुखी की भूमिका में हैं।- गाने के तमिल रीमेक में कमल हासन ने देवदास और श्रीप्रिया ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया है।- देवदासु के 1953 के तेलुगु वर्जन का सीक्वल साल 1978 में रिलीज किया गया, जिसका नाम देवदासु मल्ली पुट्टडु था।-2012 की हिंदी फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में एक ड्रीम सीक्वेंस में तुषार कपूर ने देवदास, नेहा शर्मा ने पारो और सारा जेन डायस ने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई।