मंगलवार को फिर गिरी ‘दसारा’ की कमाई, जानिए ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ और ‘मिसेज चटर्जी…’ ने कितना कमाया

बॉक्‍स ऑफिस पर नवीन बाबू उर्फ नानी की ‘दसारा’ का हाल बहुत अच्‍छा नहीं है। फिल्‍म की कमाई में सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को रिलीज के छठे दिन ‘दसारा’ ने सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वैसे, एक अच्‍छी बात यह है कि हिंदी वर्जन में फिल्‍म ने मंगलवार को सोमवार से अध‍िक कमाई की है। इसके पीछे दो कारण हैं, एक तो मंगलवार को कई राज्‍यों में महावीर जयंती की छुट्टी थी, दूसरी यह कि मेकर्स ने फिल्‍म के टिकटों की कीमत घटाकर 112 रुपये कर दी है। हालांकि, बावजूद इसके हिंदी वर्जन से मंगलवार को महज 47 लाख रुपये की कमाई है, जिसे बहुत अच्‍छा तो नहीं ही का जा सकता है।Dasara Box Office Collection: श्रीकांत उडेला के डायरेक्‍शन में बनी ‘दसारा’ एक पीरियड एक्‍शन-ड्रामा फिल्‍म है। फिल्‍म में नानी के साथ कीर्ति सुरेश हैं। ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने शानदार 23.2 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। लेकिन इसके अगले ही दिन फिल्‍म को तगड़ा झटका लगा और कमाई गिरकर 9.75 करोड़ रुपये हो गई। फर्स्‍ट वीकेंड में भी फिल्‍म की कमाई में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई। बल्‍क‍ि रविवार से ही यह फिल्‍म अजय देवगन की ‘भोला’ से कमाई में पिछड़ गई है, जबकि ‘भोला’ सिर्फ हिंदी में कमा रही और ‘दसारा’ 5 अलग-अलग भाषाओं में। ‘दसारा’ ने छह दिनों में कुल मिलाकर 64.55 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इसमें से सबसे अध‍िक 60.24 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। जबकि तमिल से 54 लाख, कन्‍नड़ से 12 लाख, मलयालम से 39 लाख और हिंदी से 3.26 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।65 करोड़ में बनी ‘दसारा’ ने कमाए वर्ल्‍डवाइड 93.70 करोड़ Dasara Movie Collection Worldwide: ‘दसारा’ के लिए अच्‍छी बात यह है कि इसका बजट 65 करोड़ रुपये है। यानी रिलीज के 7वें दिन यह भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर बजट से अध‍िक कमाई कर लेगी। वर्ल्‍डवाइड इस फिल्‍म ने 93.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि देश में सभी 5 भाषाओं में ग्रॉस कलेक्‍शन 76.20 करोड़ रुपये है। ‘दसारा’ एक औसत फिल्‍म बनकर उभरी है और आगे इस फिल्‍म की कमाई के बहुत ज्‍यादा बढ़ने के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।Bholaa Collection: महावीर जयंती ने ‘भोला’ की बढ़ाई ताकत, मंगलवार को बढ़ी कमाई, अब गुड फ्राइडे का है इंतजार​28 दिनों में ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ ने कमाए 138.80 करोड़Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office: दूसरी ओर, हिंदी के दर्शकों के बीच जहां अजय देवगन की ‘भोला’ धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है, वहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ रिलीज के 28 दिनों बाद भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। लव रंजन के डायरेक्‍शन में बनी यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म 8 मार्च को रिलीज हुई थी। मंगलवार को 90 लाख रुपये की कमाई की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिनों में ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 138.80 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। वक्‍त के साथ फिल्‍म के शोज भी अब बहुत कम हो चुके हैं। हालांकि, अभी भी मॉर्निंग शोज में 9% ऑक्‍यूपेंसी देखी जा रही है।19 दिन में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने कमाए 19.70 करोड़ Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Collection: इसी तरह रानी मुखर्जी की फिल्‍म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ भी वर्ड ऑफ माउथ पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला रही है। अपने बच्‍चों के लिए एक माता-पिता की किसी देश से लड़ जाने की कहानी, कम ही सही लेकिन दर्शकों को पसंद आई है। ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं। मंगलवार को इस फिल्‍म ने करीब 35 लाख रुपये का बिजनस किया है। इस तरह 19 दिनों में अशि‍मा छ‍िब्‍बर के डायरेक्‍शन में बनी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने 19.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।