मनीषा संग अभिषेक की जोड़ी को खूब मिल रहा सबका प्यार, जिया को देख बोले लोग- कोई Abhiya नहीं चाहिए

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में इस वक्त अभिषेक मल्हान सबसे टॉप खिलाड़ी बने हुए हैं। जहां पूजा भट्ट ने उन्हें इस घर में सबसे शानदार बताया है वहीं घर के बाहर उनके फैन्स दो हिस्सों में बंटे दिख रहे हैं। काफी लोगों को मनीषा के साथ अभिषेक की जोड़ी पसंद आ रही है और जिया के साथ उनकी जोड़ी को फेक बता रहे हैं।