‘पठान’ के बाद शाहरुख खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार है। एक्शन से भरी ये मूवी अगले महीने की 7 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। डायरेक्शन एटली का है। कहा जा रहा है कि शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। ये भी रिपोर्ट्स हैं कि किंग खान धाकड़ गर्ल गैंग के ‘चीफ’ का किरदार निभाएंगे। इन सबके बीच SRK के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर एक और थ्योरी निकलकर सामने आई है, जोकि फेमस वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से जुड़ी हुई है।फैन थ्योरी के मुताबिक, Shah Rukh Khan की ‘जवान’ ग्लोबली फेमस स्पैनिश वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से फेमस है। इसमें ‘प्रोफेसर’ अपने मास्टरमाइंड दिमाग से क्राइम को अंजाम देता है। उसकी टीम में कई मेंबर्स होते हैं। दो लड़कियां भी। टोक्यो और नायरोबी। तो क्या ‘जवान’ इस वेब सीरीज से प्रेरित है? इसको लेकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया है, जोकि इस प्रोजेक्ट से करीब से जुड़े हुए हैं।Jawan First Review: आ गया शाहरुख की 'जवान' का फर्स्ट रिव्यू, दिल दहला देने वाले सीन, बॉक्स ऑफिस पर आएगी सुनामीJawan Censored: शाहरुख की 'जवान' पर 7 जगह चली सेंसर बोर्ड की कैंची, नहीं सुनाई देगा NSG और राष्ट्रपति का जिक्रमुकेश छाबड़ा ने फैन थ्योरी कही ये बातमुकेश छाबड़ा ने ‘जवान’ फिल्म के लिए कास्टिंग की है। उन्होंने फेमस एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट Faidoon Shahyar से बात करते हुए खुलासा किया, ‘जितने लोगों को अंदाजा लगाना है, करते रहिए। जब जवान बाहर आएगी तो आपको पता चलेगा। ट्रेलर के बाद मुझे इतने मैसेज आए, लेकिन मैंने डिस्क्लोज नहीं किया। मैं चाहता हूं कि आप सभी इंतजार करे और इसे बड़े पर्दे कर देखें।’गौरी से शादी के लिए ‘जितेंद्र कुमार तुली’ बन गए थे Shah Rukh Khan, हिन्दू रीति रिवाज से लिए थे सात फेरे’जवान’ का नया पोस्टरशाहरुख खान ने शुक्रवार को फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर एक बार फिर से फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ये तो शुरुआत है… ये तीर है… अभी ढाल बाकी है… ये अंत है अभी काल बाकी है… ये पूछता है खुद से कुछ… अभी जवाब बाकी है…।’ Jawan हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी।