‘यारियां 2’ फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। सिख समुदाय ने फिल्म के हालिया रिलीज गाने ‘सौरे घर’ में मीजान जाफरी की कमर पर ‘कृपाण’ देख आपत्ति जताई है। एक तरफ मेकर्स को जहां लीगल नोटिस जारी किया गया है, वहीं डायरेक्टर ने सफाई दी है कि वो कृपाण नहीं खुकरी है। मीजान जाफरी की कमर में ‘कृपाण’ पर बढ़ा विवाद, SGPC को मेकर्स का जवाब- वो तो खुकरी हैहाइलाइट्सदिव्या खोसला कुमार की ‘यारियां’ पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, भड़े सिख समुदाय’यारियां 2′ के गाने में कमर पर ‘कृपाण’ देख SGPC ने मेकर्स को थमाया लीगल नोटिसफिल्म के डायरेक्टर ने दी सफाई, कहा- जो मीजान की कमर पर है वो खुकरी है, कृपाण नहींदिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘यारियां 2’ रिलीज से पहले विवादों में घिरती नजर आ रही है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बाद अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी मेकर्स क कानूनी नोटिस भेज दिया है। फिल्म के गाने में एक्टर मीजान जाफरी की कमर में ‘कृपाण’ देख सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि, इस बीच मेकर्स की ओर से भी इस पर सफाई दी गई है। कहा गया है कि एक्टर की कमर में जो दिख रहा है, वो कृपाण नहीं, बल्कि खुकरी है।Yaarian 2 Controvery: SGPC के सचिव, प्रताप सिंह ने फिल्ममेकर्स के खिलाफ अमृतसर में मंगलवार को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस कमिश्नर को दिए इस शिकायत में कमेटी ने फिल्म पर और यूट्यूब पर रिलीज गाने ‘सौरे घर’ पर बैन लगाने की मांग की है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आईटी मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से इस ओर एक्शन लेने की मांग की है।कृपाण धारण करने पर मचा है शोरशिकायत में कहा गया है, ‘फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर ने Kirpan को सही तरीके से धारण नहीं किया है। यह सिख समुदाय की मार्यादा के खिलाफ है। टी-सीरीज कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर सिख-विरोधी दृश्य दिखाकर गलती की है। सिख समुदाय की भावनाओं का खयाल रखते हुए, SGPC इस फिल्म को किसी भी कीमत पर रिलीज होने नहीं देगा।’यहां देखिए ‘यारियां 2’ का गाना ‘सौरे घर’दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी भेजा नोटिसकमेटी ने इस बाबत ट्वीट भी किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘टी-सीरीज’ की ओर से राहुल दुबे ने गुरुद्वारा कमेटी से बात की है। उनसे कहा गया है कि इस गाने को तत्काल यूट्यूब चैनल से हटाया जाना चाहिए। यह भी कहा गया है कि फिल्म में ऐसे जो भी सीन्स हैं, उन्हें हटाने के लिए कहा गया है। इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने भी फिल्म के निर्माता और निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजा है।मेकर्स को दी है तीन दिनों की मोहलतडीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा, ‘फिल्म में एक गैर-अमृतधारी एक्टर को कृपाण पहने हुए दिखाना सिख परंपरा के खिलाफ है। इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं। मेकर्स को माफी मांगने के साथ फिल्म से उन सीन्स को हटाना चाहिए। यदि तीन दिनों में उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”यारियां 2’ का पोस्टरराधिका राव- विनय सप्रू बोले- वो खुकरी हैइस बीच फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने भी सफाई दी है। उनका कहना है कि फिल्म में मीजान जाफरी ने कृपाण नहीं, बल्कि Khukri पहनी है। साथ ही उनका उद्देश्य किसी भी रूप में धार्मिक मान्यताओं का निरादर करना नहीं है। लेकिन फिर भी यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो इसके लिए वह माफी मांगते हैं।Yaariyan 2 Teaser: फिर 'ब्लू है पानी पानी और दिन भी सनी सनी', इस बार लव ट्राएंगल की कहानी है 'यारियां 2'Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का धमाकेदार टीजर, 8 गोलियां लगी, 1 महीने कहां गायब है पुष्पाराज?20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है ‘यारियां 2”यारियां 2’ साल 2014 की म्यूजिकल हिट ‘यारियां’ का सक्वीवल है। नौ साल बाद आ रही इस सीक्वल फिल्म में Divya Khosla Kumar, यश दासगुप्ता, Meezaan Jafri के अलावा पर्ल वी पुरी, वारिना हुसैन और प्रिया प्रकाश वारियर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। ‘यारियां 2’ इसी साल 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।स्वपनल सोनल के बारे मेंNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें