मीना कुमारी ने ब‍िंदू से कहा था- हीरोइन बनने की कोई जरूरत नहीं, आप वैम्‍प हो और यही करो

बिंदू कहती हैं, ‘जब लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया, मुझे पुरस्कार मिले, तब मुझे लगा कि इस हीरोइन बनने के ख्‍वाह को छोड़कर मैं वैम्‍प का रोल ही करूंगी, क्योंकि इस रोल मैं अकेली हूं और मेरा कोई कॉम्पिटिशन नहीं है।’