यश कुमार और स्मृति सिन्हा की अपकमिंग भोजपुरी मूवी ‘एक था जोकर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 4 मिनट 46 सेकेंड का वीडियो आपको झकझोर देगा। इसमें यश और स्मृति के अलावा विनोद मिश्रा और अमित शुक्ला भी अहम किरदार में नजर आएंगे। जानिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ, जिसको लेकर भोजपुरी सिने लवर्स के बीच बज बना हुआ है।Ek Tha Joker फिल्म का ट्रेलर Enterr10 Rangeela के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखता है। फिल्म के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं, जबकि डायरेक्टर सुजीत वर्मा हैं।देखिए फिल्म का ट्रेलरNew Bhojpuri Film: 'डार्लिंग' के बाद अब 'मांग भरो सजना' में नजर आएंगे राहुल शर्मा, इस एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांसBhojpuri Film: प्रदीप चिंटू की 'भारत भाग्य विधाता' की रिलीज डेट का ऐलान, दिल्ली NCR में तो मचा दी थी धूमझकझोर देगी फिल्म की कहानी’एक था जोकर’ की स्टोरी लाइन की बात करें तो इसकी कहानी जोकर के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली है। ट्रेलर की शुरुआत एक जोकर से होती है, जो अपनी कला से पैसे कमाता है और अपने बेटे का भरण पोषण करता है। सड़क पर उसकी जिंदगी कटती है, लेकिन एक दिन दुर्घटना में वो अपाहिज हो जाता है, जिसके बाद उस पेशे को उसका बेटा (यश कुमार) अपना लेता है। इसी बीच उसकी शादी स्मृति सिन्हा से होती है। फिर दोनों अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर IAS बनाते हैं, लेकिन जमाने की रीत के अनुसार बेटा पैसा और पावर के नशे में अंधा हो जाता है और एक अमीर लड़की से शादी करता है। वो अपने माता-पिता को भी दुत्कार देता है। फिर जो होता है, वो झकझोर देने वाला है।दो जेनरेशन के बीच का गैपभोजपुरी फिल्म ‘एक था जोकर’ये फिल्म दो जेनरेशन की कहानी पर आधारित हैं, जिसमें पहला जेनरेशन अपने पिता की मजबूरी को स्वीकार कर घर परिवार की जिम्मेदारी उठाता है और अपने बच्चे को अधिकारी बनाता है। वहीं, दूसरी पीढ़ी सफलता हासिल करने के बाद पैसे और पावर के नशे में अपनी जड़ को ही पहचानने से इनकार कर देता है।’वर्तमान समाज की हकीकत को दिखाती है’यश कुमार ने कहा, ‘ये फिल्म वर्तमान समाज की हकीकत को दिखाती है। फिल्म में जोकर का किरदार निभाना मेरे लिए आसान नहीं रहा, लेकिन जब आज मैं अपने फिल्म की ट्रेलर देखता हूं, तो मुझे सुकून मिलता है। लेकिन यह फिल्म कैसी होगी, इसका फैसला दर्शकों को करना है, जब यह फिल्म रिलीज होगी। मैं अभी बस इतना कहना चाहूंगा कि आप सभी इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें। इस फिल्म के डायलॉग से गाने तक आपको बेहद पसंद आएंगे। ये मेरा मानना है।’