हिमाचल की रहने वाली यामी गौतम आज के समय में इंडस्ट्री में शानदार काम कर रही हैं। टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली यामी गौतम ने 15 साल इंडस्ट्री में बिताए हैं। इन सालों में वह कभी आईपीएस तो कभी वकील तो कभी टीचर बनकर पर्दे पर फैंस को एंटरटेन करती नजर आई हैं। इन दिनों उनकी फिल्म ‘OMG 2’ थिएटर्स में बढ़िया परफॉर्म कर रही हैं। इस बीच यामी गौतम ने ‘ओह माय गॉड 2′ पर हुए सर्टिफिकेट बवाल से लेकर अपने कामकाज व पर्सनल लाइफ को लेकर हमारे साथ खास बातचीत की। उन्होंने बहन सुरीली गौतम का भी जिक्र किया। पढ़िए यामी गौतम का इंटरव्यू।OMG 2 के रिव्यू और दर्शकों के प्यार पर क्या कहेंगी?ये फीलिंग बहुत अच्छी है। फैंस को हमारी मेहनत और काम पसंद आ रहा है। कई लोग हैं, जो इस फिल्म से खुद को कनेक्ट भी कर पा रहे हैं और इस मजबूत विषय की तारीफ कर रहे हैं।आपको क्या उम्मीद थी कि ऑडियंस का ऐसा रिस्पॉन्स रहेगा?हां, काम करते-करते आपको ये समझ आने लगता है कि आपकी ये फिल्म कैसी हो सकती है। मैं भी जब इस फिल्म पर काम कर रही थी तो ये कॉन्फिडेंस आ गया था कि ये जरूर फैंस को पसंद आएगी।’गदर 2’ के साथ क्लैश होने पर घबराहट थी?देखिए, ‘गदर’ ऐसी फिल्म है, जिसे लेकर मेरी भी एक्साइटमेंट थी। मैं शायद उस वक्त स्कूल में रही होंगी, जब मैंने ‘गदर एक प्रेम कथा’ देखी थी। लाजमी है कि इस आइकॉनिक फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज होगा ही। मैं भी बहुत खुश हूं ‘गदर 2’ की सफलता से। वहीं, ‘ओएमजी 2’ भी ऐसी फिल्म है, जिसकी अपनी एक ऑडियंस है। फिल्म की कमाई होना भी बहुत जरूरी पार्ट होता है। कब और कैसे रिलीज करना है ये मार्केटिंग और प्रोड्यूसर का फैसला होता है। अब जब ये तय हो ही गया था कि OMG 2 vs Gadar 2 रिलीज हो रही है, तो मैं तो यही चाहती थी कि दोनों फिल्में चलें और अच्छा परफॉर्म करे। आखिरकार यही हो भी रहा है।OMG 2 को A सर्टिफिकेट मिला। इस पर काफी माथापच्ची भी हुई। आपको क्या लगता है कि इस वजह से कमाई पर असर पड़ा है?हां, ये तो हुआ ही है। वाकई में ही, जिस वर्ग के लिए ये फिल्म बनी थी, उससे ये पूरी तरह से अछूती रह गई है। 12वीं और इस उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर ही ये फिल्म बनाई गई थी। मगर क्या कर सकते हैं। कुछ तो सेंसर बोर्ड ने ऐसा देखा होगा या नोटिस किया होगा कि उन्होंने ए सर्टिफिकेट दिया। खैर मैंने ये भी सुना है कि इस मामले पर उन्हें काफी सुनना पड़ा है। ऑडियंस भी इससे खासा नाराज हुई है।कभी IPS कभी वकील… धांसू रोल कैसे चुनती हैं?हां, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में भी मैं वकील की भूमिका निभा चुकी हूं। लेकिन ‘ओह माय गॉड 2’ वाला रोल एकदम अलग है। ऐसा रोल पहली बार अदा किया है। हां, रही बात अलग-अलग किरदारों की तो मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं हमेशा अपने काम में डायवर्सिटी ला सकूं। अपने काम में मैं कड़ी मेहनत करती हूं। बस आगे भी ऐसे ही नए और डिफरेंट रोल में नजर आती रहूंगी। अच्छी बात ये है कि मुझे लगातार ऐसे अच्छे रोल ऑफर होते रहे हैं।गूगल पर फैंस आपसे जुड़े कुछ सवाल खोजते हैं? तो आज आपकी जुबानी इन सवालों के जवाब जानते हैं।1. क्या यामी गौतम नेपाल से बिलॉन्ग करती हैं?हा हा, नहीं नहीं, मैं हिमाचली हूं। मेरा नेपाल से कोई लेना देना नहीं है।2. ‘ओएमजी 2’ की फीस? कुछ रिपोर्ट्स हैं आपने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं?जोर से हंसते हुए यामी गौतम ने कहा, ‘मैं चाहती हूं ये विश फैंस की पूरी हो जाए।’3. क्यों यामी गौतम इंडस्ट्री क्विट कर देना चाहती थी?ऐसा फैंस क्यों सर्च कर रहे हैं, पता नहीं। लेकिन एक बार मैंने इंटरव्यू में कुछ कहा था। शायद उसी से जोड़ रहे हैं। लेकिन ऐसा कुछ है नहीं।4. कौन हैं यामी गौतम की बहन?जी, मेरी एक बहन है, उनका नाम सुरीली है। वह भी एक्ट्रेस हैं। वह चंडीगढ़ में हैं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं।5. यामी गौतम अपकमिंग फिल्में’धूमधाम’, ये एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें प्रतीक गांधी भी है। इसमें थोड़ा सा रोमांस, थोड़ा एक्शन और थोड़ा कॉमेडी देखने को मिलेगी।