15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मनाएगा। देशवासियों की रग-रग में जोश दिखाई देगा। हर तरफ देशभक्ति के गानें बज रहे होंगे। हर तरफ हर्ष-उल्लास देखने को मिलेगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को है। छुट्टी का दिन भी। तिरंगा लहराने के बाद अगर आप स्क्रीन पर भी कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जिससे जवानों की वीरता-साहस को एक बार फिर नमन किया जा सके तो ये खबर आपके लिए ही है।Movies To Watch This Independence Day: हम आपको ऐसी फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं, जो देशभक्ति से भरी हुई हैं। जिन्हें देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी, खून भी खौलेगा, रोंगटे खड़े हो जाएंगे और रग-रग में देशभक्ति का जोश भर जाएगा। इन फिल्मों को आप नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।1. बॉर्डरबॉक्स ऑफिस पर चाहे जितनी फिल्में आ जाएं, लेकिन ‘बॉर्डर’ ऐसी मूवी है, जिससे पुराने से लेकर नए जमाने के लोग भी जुड़ा महसूस करते हैं। ये 26 साल पहले रिलीज हुई थी। इसे जेपी दत्ता ने लिखा था, डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूस भी किया था। कहानी साल 1971 के इंडिया-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड थी। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट सहित कई स्टार्स थे।कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियोShweta Tripathi Web Series: दिल दहला देंगी OTT स्टार श्वेता त्रिपाठी की ये 5 वेब सीरीज, कौन सी देखी है आपने?New OTT Releases: नेटफ्लिक्स पर आलिया की पहली हॉलीवुड मूवी, आ गई 'मेड इन हेवन 2' भी, देखिए 9 फिल्में-वेब सीरीज2. शेरशाहसाल 2021 में ओटीटी पर रिलीज हुई ये बायोग्राफिकल वॉर मूवी विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बेस्ड है, जो कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। फिल्म का डायरेक्शन विष्णुवर्धन ने किया। इसमें कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अहम किरदार निभाया था।कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो3. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइकये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन आदित्य धर ने किया था। इसकी कहानी साल 2016 में उरी पर हुए हमले पर बेस्ड है। फिल्म देख आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। इसमें विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया है।कहां देखें- जी54. एलओसी: कारगिलये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी, जो भारत और पाकिस्तान के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध पर आधारित है। इसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया। इसमें संजय दत्त, अजय देवगन, नागार्जुन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन और अक्षय खन्ना सहित कई स्टार्स नजर आए थे।कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो5. राजीआलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर ‘राजी’ एक स्पाई थ्रिलर मूवी है, जिसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया। इसमें जयदीप अहलावत, रजित कपूर, शिशिर शर्मा जैसे स्टार्स सपोर्टिंग रोल में हैं। फिल्म हरिंदर सिक्का की नॉवेल ‘कॉलिंग सेहमत’ पर बेस्ड है।कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो