साल 2022 की सबसे बड़ी हिट मूवी। आरआरआर। इस साउथ मूवी ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि इस साल की शुरुआत में ऑस्कर भी जीता। अब इसके सीक्वल को लेकर जोरशोर से चर्चा हो रही है। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके पिता और फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने हिंट दिया है कि दो हीरो के साथ सीक्वल अफ्रीका में सेट किया जा सकता है।विजयेंद्र प्रसाद से RRR के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये हां और ना दोनों है।’ वो बोले कि साल 2022 में फिल्म की रिलीज के बाद बेटे के साथ सीक्वल के लिए आइडिया शेयर किया था, जहां कहानी अफ्रीका में जारी है।Vijayendra Prasad Birthday: डूब गया सारा बिजनेस, हाथ से निकलीं पुश्तैनी जमीनें, पर विजयेंद्र प्रसाद ने रचा इतिहासआइडिया आया पसंदउन्होंने कहा, ‘आरआरआर की रिलीज के बाद मैंने सीक्वल का एक आइडिया शेयर किया, जहां कहानी सीता राम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के साथ अफ्रीका में जारी है।’ उन्होंने ये भी बताया कि डायरेक्टर एसएस राजामौली को उनका आइडिया पसंद भी आया था और उन्होंने इसे पूरी स्क्रिप्ट के रूप में डेवलप करने के लिए कहा।महेश बाबू संग शूटिंग में बिजी हैं राजामौलीएसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR एक बार फिर चर्चा में है। खबर है कि साल 2022 की इस मेगा हिट फिल्म के सीक्वल की तैयारी चल रही है। इस बार एक्शन हॉलीवुड स्टैंडर्ड का होगा। हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि इस फिल्म की कमान राजामौली की जगह कोई दूसरे डायरेक्टर को सौंपी जा सकती है।SS Rajamouli इस समय अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें महेश बाबू नजर आएंगे। इस फिल्म के खत्म होने के बाद ही वो अगले प्रोजेक्ट के बारे में सोच पाएंगे। विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, ‘मैं अपने बेटे को जानता हूं, इसलिए वो सीक्वल के आइडिया पर तब तक ध्यान नहीं देंगे, जब तक महेश के साथ उनकी फिल्म पूरी नहीं हो जाती। इसके बाद अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आती है और दोनों हीरो को स्क्रिप्ट पसंद आती है और उनके पास समय है…।’ इससे पहले विजयेंद्र ने महा न्यूज को बताया था कि RRR के सीक्वल का डायरेक्शन कोई हॉलीवुड डायरेक्टर कर सकता है।RRR का बनेगा सीक्वल, हॉलीवुड जैसा होगा दमदार एक्शनराजामौली ने कही थी ये बातएसएस राजामौली ने नवंबर में शिकागो में ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग के दौरान कहा था कि उन्हें फिल्म का सीक्वल बनाने में अच्छा लगेगा। उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं कर सकते, लेकिन उनके पिता ने आइडिया शेयर किया है, वो स्टोरी पर काम कर रहे हैं।