‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की 8वें दिन बढ़ी कमाई, वीकेंड पर 100 करोड़ नक्‍की!

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्‍टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपने पहले हफ्ते में 73.33 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया। 28 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने चार दिन में 52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। लेकिन अफसोस है कि 8 दिनों बाद भी यह फिल्‍म 100 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा नहीं बन पाई है। हालांकि, रिलीज के 8वें दिन शुक्रवार को फिल्‍म की कमाई में 10-15% की बढ़ोतरी जरूर हुई है। फिल्‍म अब 80 करोड़ रुपये की कुल कमाई के पायदान तक पहुंच चुकी है। जबकि आगे वीकेंड पर यह एक बार फिर दहाई अंकों में कमाई के संकेत दे रही है।करण जौहर के डायरेक्‍शन में बनी ‘Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani’ के लिए दूसरा हफ्ता यकीनन कमतर रहने वाला है। सिनेमाघरों में यह फिल्‍म औसत से बेहतर वाली स्‍थ‍िति में है। देश में बड़े शहरों खासकर दिल्‍ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में फिल्‍म को बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। कोरोना महामारी के बाद के हालात को देखते हुए यह फिल्‍म ठीक-ठाक स्‍थ‍िति में लग रही है, लेकिन यह तीसरे हफ्ते में ही तय हो पाएगा कि फिल्‍म हिट होगी या फ्लॉप, क्‍योंकि 11 अगस्‍त को ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ जैसी दो बड़ी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की असली परीक्षा तभी शुरू होगी।Gadar 2 Advance Booking: सनी देओल की &amp#39;गदर 2&amp#39; करेगी बंपर धमाका, बिक चुकी हैं करीब 1 लाख टिकटें, अभी 6 दिन बाकीOMG 2 Advance Booking: अक्षय कुमार की &amp#39;ओह माय गॉड 2&amp#39; की हालत ढीली, एडवांस बुकिंग में &amp#39;गदर 2&amp#39; से मीलों की दूरीदूसरे वीकेंड में 100 करोड़ कमा लेगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 8: बॉक्‍स ऑफिस के गण‍ित का हिसाब रखने वाली वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 8वें दिन ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने करीब 6.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस तरह भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म की कुल कमाई अब 80.23 करोड़ रुपये हो गई है। एक दिन पहले गुरुवार को फिल्‍म ने 6.21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जबकि आगे शनिवार और रव‍िवार को यह फिल्‍म 10-12 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए दिख रही है। यानी अपने दूसरे वीकेंड में यह फिल्‍म 100 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बन जाएगी।’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर और आल‍ियाइवनिंग शोज में फिल्‍म देखने आ रहे अध‍िक दर्शकशुक्रवार को RARKPK की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 19.73% रही है, जो वीकडेज के हिसाब से अच्‍छी कही जा सकती है। खासकर इवनिंग शोज में दर्शकों की मौजूदगी 35.38% तक देखी गई है। यकीनन वीकेंड पर यह संख्‍या और बढ़ेगी। हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि बॉक्‍स ऑफिस पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के आगे अभी कोई बड़ी हिंदी फिल्‍म नहीं है। हां, हॉलीवुड की ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ से फिल्‍म को टक्‍कर जरूर मिली है, लेकिन इससे बहुत ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ है।RARKPK Public Review: आ गया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पब्‍ल‍िक रिव्‍यू, देख‍िए क्‍या बोल रही जनताहिट होने के लिए रॉकी और रानी को लगाना होगा जोर’पठान’ और ‘द केरल स्‍टोरी’ के बाद अभी तक बॉक्‍स ऑफिस पर 2023 में सिर्फ ‘जरा हटके जरा बचके’ ही हिट फिल्‍म का टैग ले पाई है। जहां तक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की बात है तो फिल्‍म के पास खुलकर कमाई करने के लिए अभी भी छह दिनों का वक्‍त है। ऐसे में उम्‍मीद यही है कि फिल्‍म अध‍िक से अध‍िक कमाई करने की कोश‍िश करेगी, क्‍योंकि ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के बाद इसे और अध‍िक स्‍ट्रगल करना पड़ेगा। खासकर तब, जब फिल्‍म का बजट 160 करोड़ रुपये के करीब है। यानी हिट होने के लिए भी इसे कम से कम 165 करोड़ रुपये की कमाई करनी पड़ेगी।