साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर चर्चा में हैं। ये मूवी रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस बीच रजनीकांत फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में वो अब लखनऊ पहुंचे हैं, जहां वो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी फिल्म ‘जेलर’ भी दिखाएंगे।सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे। राजधानी लखनऊ पहुंचने पर सुपरस्टार ने मीडिया से बातचीत की और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखने की अपनी प्लानिंग भी शेयर की। उन्होंने अपनी फिल्म की सक्सेस को लेकर खुशी जाहिर की।सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे रजनीकांतजब रजनीकांत से सीएम के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘हां, मैं उनके साथ अपनी फिल्म (जेलर) देखने जा रहा हूं।’ उन्होंने फिल्म को मिली सफलता पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘सब भगवान की दुआ है।’ रजनीकांत इस समय कई शहरों का दौरा कर रहे हैं। वे लखनऊ में भी कुछ आध्यात्मिक जगहों पर जाएंगे।Rajnikanth vs Amitabh Bachchan: रजनीकांत की मूवी में विलेन बनेंगे अमिताभ बच्चन? 32 साल बाद फिर साथ करेंगे काम!Rajinikanth: 'जेलर' हुई हिट तो झारखंड पहुंचे रजनीकांत, रजरप्पा मंदिर में किए देवी के दर्शन, एक घंटे लगाया ध्यानआध्यात्मिक यात्रा पर रजनीकांतइससे पहले रजनीकांत झारखंड, रांची में थे। उन्होंने Chhinnamasta मंदिर में दर्शन किया था। इससे पहले वो हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर भी गए थे, जहां से उनकी कई फोटोज वायरल हुई थीं।रजनीकांत की Jailer ने Gadar 2 को दी तगड़ी पटखनी, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आगे निकले थलाइवाअगली फिल्म की चर्चा शुरूरजनीकांत की अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि ये अगले महीने फ्लोर पर आ जाएगी। इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को विलेन के रूप में कास्ट करने की प्लानिंग भी है। अगर ऐसा होता है तो दोनों 32 साल बाद स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे। दोनों ने ‘हम’ फिल्म में साथ काम किया था।